कोडरमा में बड़ा सड़क हादसा, कंटेनर ने टेंपो को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत

कोडरमा में एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

By Kunal Kishore | May 16, 2024 5:27 PM

चंदवारा (कोडरमा), विकास कुमार : चंदवार थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्थित मदनगुंडी के पास गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा कंटेनर के द्वारा टेंपो को सीधे टक्कर मार देने की वजह से हुआ. मृतकों की पहचान जहीना खातुन 50 वर्ष पति लियाकत अंसारी निवासी मदनगुंडी चंदवारा व पार्वती देवी 67 वर्ष पति स्व बैजनाथ पांडेय निवासी उरवां के रूप में हुई है. वहीं घायल टेंपो चालक की पहचान बैजनाथ यादव निवासी गबनपुर के रूप में की गई है.

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार मदनगुंडी के पास एनएचएआई के द्वारा चयनीत एजेंसी आरकेएस के द्वारा फाेरलेन चौड़ीकरण का कार्य लंबे समय से चल रहा है. यहां ओवरब्रिज के आगे सड़क फोरलेन से अचानक टू लेन में तब्दील हो जाती है. इस वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर को टेंपो (नंबर जेएच-02बीएन-9404) पर सवार दो महिलाएं तिलैया से पेंशन का पैसा लेकर उरवां की ओर जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर (नंबर बीआर-01जीएच-8627) ने टेंपो को सीधे टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल महिलाओं व टेंपो चालक को तत्काल सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल बैजनाथ यादव को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर अंचलाधिकारी अशोक कुमार भारती, थाना प्रभारी अरविंद कुमार व अन्य मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली. पुलिस ने कंटेनर चालक संतोष चौधरी पिता जीतु चौधरी निवासी पटना सिटी गुलजार बाग बिहार को हिरासत में लिया है.

स्थानीय लोगों ने किया विरोध

इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण एजेंसी लंबे समय से सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रही है. यहां पुल से उतरते ही सड़क टू लेन में तब्दील हो जाता है. ऐसे में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. स्थानीय मुखिया रामदेव यादव व मनोज पासवान के साथ ही अन्य ने निर्माण कार्य तेजी से करने की मांग की है, ताकि सड़क पर परिचालन सुचारू रूप से हो और लोगों को हादसे का शिकार न होना पड़े.

Also Read : वोट देकर लौट रहे वृद्ध की सड़क हादसे में मौत

Next Article

Exit mobile version