मतदान प्रक्रिया सुगम बनाने के लिए करें सभी तैयारी

विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया़ इ

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 7:32 PM

कोडरमा. लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों व बूथों का जायजा लेने के उद्देश्य से उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग की आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा गुरुवार को कोडरमा पहुंची. यहां उन्होंने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय और शौचालय में रनिंग वाटर की व्यवस्था, पंखे की व्यवस्था, पोलिंग पार्टी की रुकने और बैठने की व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप व व्हील चेयर की व्यवस्था आदि को लेकर जानकारी ली़ आयुक्त ने मतदान करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए हर छोटी से छोटी तैयारी करने को कहा़ उन्होंने दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर वाले मतदाताओं के बारे में जानकारी ली़ आयुक्त ने कहा कि पोलिंग पार्टी और मतदाताओं की सुविधा के लिए स्वच्छ शौचालय एवं उसमें रनिंग वाटर की व्यवस्था करें. साथ ही मतदान केंद्रों पर आवश्यकता के अनुसार अस्थाई शेड लगायें. आयुक्त ने चंदवारा प्रखंड के रामेश्वर मोदी महादेव मोदी प्लस टू उवि के मतदान केंद्र संख्या 190, 191, 192 , 193, 194, 195 और उत्क्रमित मवि के मतदान केंद्र संख्या -08 और कोडरमा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च प्लस टू उवि मेघातरी के मतदान केंद्र संख्या 174, 175, उत्क्रमित उवि इंदरवा देहाती के मतदान केंद्र संख्या 235 व 236 का निरीक्षण किया़

मेघातरी चेकपोस्ट का लिया जायजा

आयुक्त ने बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित मेघातरी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने वाहनों की जांच वाली पंजी का अवलोकन किया़ उन्होंने कहा कि हर छोटे-बड़े वाहनों की नियमित रूप से जांच करें. मौके पर डीसी मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह, एसडीओ रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस कुजूर, डीटीओ विजय कुमार सोनी, बीडीओ सुमन गुप्ता, सीओ गिजेंद्र टूटी, एपीआरओ अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version