बूथों पर पेयजल की व्यवस्था करें:डीसी

मतदान करने के लिए जागरूक करें.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 8:35 PM

जयनगर. लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को प्रखंड सभागार में बैठक की़ उन्होंने पदाधिकारियों को उनके कार्य व दायित्व की जानकारी दी़ कहा कि मतदान में सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारियों की अहम भूमिका होती है. ऐसे में हर जरूरी तैयारी पहले से ही करने की जरूरत है़ रूट चार्ट की अच्छी तरह से मैपिंग करे़ं जिन मतदान केंद्रों पर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था नहीं है, वहां शीघ्र इसकी व्यवस्था करें. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था करे़ं उन्होंने मतदान केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहा. एसपी अनुदीप सिंह ने सभी सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर प्रशिक्षण देने को कहा. आपस में समन्वय बना कर काम करने सलाह दी़ उन्होंने कहा कि अपने इलाके में सभी मतदाताओं को निर्भीक होकर 20 मई को मतदान करने के लिए जागरूक करें. मौके पर डीटीओ विजय कुमार सोनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस कुजूर, पुलिस उपाधीक्षक पुरुषोतम सिंह, बीडीओ सह सीओ गौतम कुमार, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, पंचायती राज्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे़

उपायुक्त ने किया बूथों का निरीक्षण

उपायुक्त मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने प्रखंड के विभिन्न बूथों का जायजा लिया़ इस दौरान उन्होंने मतदान कर्मियों की सुविधा, मतदाताओं की सुविधा, बूथों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी आंबेडकर भवन व सामुदायिक भवन में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करें. जहां का जल स्तर नीचे चला गया है, वहां पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करे़ं उन्होंने बीएलओ के कार्यों पर नाराजगी जतायी और निर्देश दिया कि चुनाव के कार्यों में कोई कोताई बर्दाश्त नहीं की जायेगी़ बीएलओ अपने दायित्वों को सही तरीका से पूरा करें, ताकि मतदाताओं को कोई असुविधा न हो.

Next Article

Exit mobile version