आंगनबाड़ी में बच्चों की उपस्थिति सौ फीसदी करें : बीडीओ

पोषण भी, पढ़ाई भी के तहत सेविकाओं के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:49 PM
an image

मरकच्चो. पोषण भी, पढ़ाई भी के तहत सेविकाओं के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया़ उद्घाटन प्रमुख विजय सिंह, बीडीओ हुलास महतो व सीडीपीओ नायब जेबा ने किया़ मौके पर बीडीओ ने सेविकाओं से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाली सुविधा सभी लाभार्थी को देना अनिवार्य है़ उन्होंने तीन से छह साल के बच्चों की उपस्थिति 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं प्रमुख ने सेविका को अपने पद की गरिमा को बनाये रखने तथा सभी कार्यों का सही समय पर निर्वाह करने को कहा़ सीडीपीओ ने बताया कि प्रत्येक परियोजना कि कुल 751 आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है़ प्रारंभिक बचपन की शिक्षा व पोषण में सुधार के उद्देश्य से पोषण भी पढ़ाई भी अभियान की शुरुआत की गयी है़ इस अवसर पर जिला परियोजना सहायक सुशील कुमार, राज कुमार तिवारी, पर्यवेक्षिका माधुरी कुमारी, रेखा कुमारी, विभा कुमारी, प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version