ग्रिजली विद्यालय में मलखंब का प्रदर्शन

तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में मलखंब का प्रदर्शन किया गया. यह कार्यक्रम झारखंड में पहली बार आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 8:14 PM

कोडरमा. तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में मलखंब का प्रदर्शन किया गया. यह कार्यक्रम झारखंड में पहली बार आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री उदय विश्वनाथ देशपांडेय, उनके शिष्य आकाश सिंह, साक्षी विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमें, सीइओ प्रकाश गुप्ता, ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन की उपनिदेशिका डॉ संजीता कुमारी, ग्रिजली विद्यालय की प्राचार्या अंजना कुमारी, कोडरमा कबड्डी एसोसिएशन के सेक्रेटरी धर्मेंद्र सिंह, प्रेसिडेंट संदीप कुमार सिन्हा व धनुष ट्रेनर विशाल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पद्मश्री उदय विश्वनाथ देशपांडेय ने कहा कि मलखंब भारत का एक पारंपरिक खेल है. यह एक तरह का योग और जिमनास्टिक है, जिसमें लकड़ी के खंभे या रस्सी पर कई करतब दिखाये जातें है. यह मध्य प्रदेश का राज्य खेल है. वहीं उनके शिष्य आकाश सिंह ने खंभे पर तथा साक्षी ने रस्सी पर इस खेल को प्रदर्शित कर तालियां बटोरी. इस दौरान योग शिक्षक उमेश विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में छात्रा पीहू ने एकल योग प्रस्तुति तथा रोहण, आदित्या, लव, दिवाकर, शुभम व तेजस ने योग प्रस्तुत किया. विद्यालय के खेल प्रभारी तरुन्नम खान, सौरभ पाठक, दिलीप कुमार, उमेश विश्वकर्मा, नेहा कुमारी, प्रीतम हरि व सुनील कुमार साव को सीबीएसइ द्वारा आयोजित जिलास्तरीय, राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय विभिन्न खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. ग्रिजली कॉलेज आफ एजुकेशन के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा के निर्देशन में राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 में कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रशिक्षु निरंजन कुमार के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय द्वारा दोनों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की सफलता में प्रभारी सुनील कुमार साव, मनोज सिन्हा, प्रीतम हरि, अवेली वर्णवाल, अनुपमा पाठक, धर्मेंद्र सिंह, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेन्द्र चौधरी, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी, प्रीति जगनानी, प्रतीक नायक, आनंद शर्मा, प्राजंल, अंशुमन, सोनम पाण्डेय, रिद्धिमा, आरोही ने सराहनीय भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version