11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपाष्टमी पूजा सह मेला में कई प्रतियोगिताएं हुई

श्री कोडरमा गोशाला समिति द्वारा बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका में 74वां गोपाष्टमी पूजा सह मेला का आयोजन किया गया.

झुमरीतिलैया. श्री कोडरमा गोशाला समिति द्वारा बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका में 74वां गोपाष्टमी पूजा सह मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिक्षण संस्थानों के बच्चों के लिए जिला स्तरीय अंतर विद्यालय चित्रकला, भाषण, सामूहिक लोक नृत्य व नृत्य नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष प्रदीप केडिया, उपाध्यक्ष महेश दारूका, कोषाध्यक्ष अविनाश सेठ, सचिव ओमप्रकाश खेतान, संयुक्त सचिव अरुण कुमार व संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया़ प्रतियोगिता की शुरुआत आकाश योगा सेंटर की छात्रा पीहू कुमारी के स्वागत योग नृत्य से हुई.

प्रतिभागियों ने रोचक जानकारियां साझा की

भाषण प्रतियोगिता का विषय कोडरमा गोशाला के कार्य और विकास पर सुझाव व उपाय था़ बच्चों ने गो सेवा और गो संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए अपनी संस्कृति और धार्मिक चेतना के प्रति जागरूकता का परिचय दिया़ प्रतिभागियों ने रोचक जानकारियां साझा की़ एक प्रतिभागी ने रामचरितमानस की चौपाई उद्धृत करते हुए गो सेवा की परंपरा को प्राचीन और शाश्वत बताया़ एक अन्य प्रतिभागी ने बताया कि पहले के समय में और आज भी गाय की पूंछ से छोटे बच्चों की नजर उतारी जाती है़ प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका सैलजा केडिया, वंदना अग्रवाल और रूही अग्रवाल ने निभायी. मंच संचालन अजय अग्रवाल ने किया़

विशिष्ट दानदाता और प्रशासक सम्मानित

भाषण प्रतियोगिता के बाद विशिष्ट दानदाताओं और प्रशासकों को सम्मानित किया गया़ इस अवसर पर गौशाला की गतिविधियों और योजनाओं पर आधारित 10 मिनट की डॉक्यूमेंट्री दिखायी गयी. उक्त डॉक्यूमेंट्री से प्रेरित होकर वीरू यादव ने गोशाला के आजीवन सदस्य बनने की घोषणा की और 11 बछिया को गोद लिया़ इसके अलावा, रोटरी क्लब, अनंत गंगा स्कूल, प्रेरणा शाखा और अन्य संस्थानों सहित 100 लोगों ने गोशाला में शेड निर्माण और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोग देने का संकल्प लिया़ इस दौरान सामूहिक लोकनृत्य और नृत्य नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन हुआ़ बच्चों ने गोरक्षा और महिलाओं पर हिंसा जैसे मुद्दों पर मार्मिक प्रस्तुतियां दीं. कसाइखानों में गायों की हत्या की पीड़ा को नृत्य नाटिका के माध्यम से दर्शाया गया, जिसने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया़

गोशाला के उद्देश्य पर डाला प्रकाश

समिति के कोषाध्यक्ष अविनाश सेठ ने कहा कि कोडरमा गोशाला कोई दूध बिक्री केंद्र नहीं है, यहां 95 प्रतिशत गायें वे हैं, जिन्हें कत्लखानों से बचाया गया है़ गोशाला में इनकी सेवा की जाती है़ उन्होंने जिलेवासियों से गोशाला की मदद के लिए आगे आने की अपील की़ कार्यक्रम ने न केवल बच्चों में सांस्कृतिक और धार्मिक चेतना जागृत की, बल्कि समाज के हर वर्ग को गौ सेवा के लिए प्रेरित किया़ आयोजन ने गोशाला के लिए जनसहयोग जुटाने में अहम भूमिका निभायी.

कार्यक्रम में विजेताओं ने बटोरीं तालियां

श्री कोडरमा गोशाला समिति द्वारा शिव वाटिका में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया़ चित्रकला, भाषण और ग्रुप डांस प्रतियोगिताओं में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया़ नृत्य नाटिका के परियोजना निदेशक ओमप्रकाश निरंजन व रितेश लोहानी थे, जबकि मंच संचालन मनीषा चंद्रा और अवनिशा आनंद ने किया़ निर्णायक की भूमिका में यश कुमार शर्मा, जूही दास गुप्ता व राजेश भदानी थे

चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता

चित्रकला प्रतियोगिता को जूनियर और सीनियर ग्रुप में विभाजित किया गया था़ जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान ग्रिजली पब्लिक स्कूल के अमन मोदी, द्वितीय स्थान विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल की तान्या नकुल व तृतीय स्थान ग्रिजली पब्लिक स्कूल की श्रेया सुमन को मिला़ वहीं सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान मेरिडियन एकेडमी के आदित्य कुमार, द्वितीय स्थान पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल की मान्या लोहानी व तृतीय स्थान चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के मोहम्मद अहसान को मिला़

भाषण प्रतियोगिता के विजेता

भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने कोडरमा गौशाला के कार्य और विकास पर सुझाव और उपाय प्रस्तुत किया. इसमें प्रथम स्थान पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल की समृद्धि सिंह, द्वितीय स्थान: ग्रिजली पब्लिक स्कूल के श्लोक बड़गवे व तृतीय स्थान सीडी स्कूल की माना कुमारी को मिला़

ग्रुप डांस प्रतियोगिता के विजेता

ग्रुप डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने गौ रक्षा और सामाजिक मुद्दों पर अपने नृत्य के माध्यम से संदेश दिया़ इसमें प्रथम स्थान ग्रिजली पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान केवीएस (केंद्रीय विद्यालय) व तृतीय स्थान मॉडर्न पब्लिक स्कूल को मिला़ प्रतियोगिताओं के दौरान बच्चों का जोश देखने लायक था़ निर्णायकों और दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की खूब सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें