अहिवरण जयंती पर कई प्रतियोगिताएं हुईं

नववर्ष के अवसर पर बुधवार को वर्णवाल सेवा सदन में अहिवरण जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ़

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 8:01 PM
an image

कोडरमा. नववर्ष के अवसर पर बुधवार को वर्णवाल सेवा सदन में अहिवरण जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ़ उद्घाटन पेंशनर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी, रेड क्रॉस के चेयरमैन अजीत वर्णवाल, बंधन बैंक के प्रबंधक जय कुमार, कन्हैया लाल वर्णवाल, निरंजन प्रसाद, सतीश कुमार दीपू, शंभू लाल, महादेव लाल और गोपाल प्रसाद ने किया. मौके पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने की जरूरत है़ शिक्षा के क्षेत्र में समाज आगे बढ़ रहा है, जो हर्ष का विषय है. रेड क्रॉस के चेयरमैन अजीत वर्णवाल ने कहा कि समाज संगठित रहेगा, तो आगे बढ़ेगा़ वहीं बैंक प्रबंधक जय कुमार ने समाज की एकता पर बल देते हुए सकारात्मक कार्य करने की अपील की़ इस दौरान आयोजित म्यूजिकल चेयर में रेखा वर्णवाल, सोनी वर्णवाल, श्वेता आनंद, जलेबी रेस में अमाया, तानवी, आरुही, चम्मच दौड़ जूनियर में ऋषिका वर्णवाल, आरव, काव्या और सीनियर में तानवी, नित्या और प्रिंस आर्या विजयी रहे़ कार्यक्रम का संचालन आरके बसंत ने किया़ इस अवसर पर संजीव समीर, निरंजन लाल, महादेव लाल, अक्षय वर्णवाल, आशीष कुमार, संजय कुमार, विक्की वर्णवाल, दिवाकर, रमेश, सुबोध, बिट्टू, राहुल, दीपक, उमेश लाल, दीपक, परमानंद, जनार्दन, कांता लाल, अशोक वर्णवाल, प्रमोद, गोपाल प्रसाद, आनंद वर्णवाल, सविता देवी, सीमा देवी, सुजाता वर्णवाल, मधु कुमारी,, पूजा, चंचला आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version