मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर कई कार्यक्रम हुए

डर्न पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम हुए. इसकी शुरुआत प्राचार्य शैलेंद्र कुमार व निदेशिका संगीता शर्मा ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:33 PM

कोडरमा़ मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम हुए. इसकी शुरुआत प्राचार्य शैलेंद्र कुमार व निदेशिका संगीता शर्मा ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की. इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने युवा दिमाग के पोषण और छात्रों के बीच रचनात्मकता, करुणा और लचीलेपन को प्रोत्साहित करने के महत्व पर जोर दिया़ वहीं निदेशिका संगीता शर्मा ने समग्र विकास के लिए सहायक वातावरण बनाने में मॉडर्न पब्लिक स्कूल की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान कक्षा पीजी से अष्ठम तक के छात्रों के लिए गेम्स एक्टिविटी का आयोजन किया गया. साथ ही प्रेरणादायक मूवी दिखाई गयी. वहीं कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्रों की संयुक्त क्रिकेट टीम का मुकाबला प्राचार्य एकादश से हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए प्राचार्य एकादश की टीम ने 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 96 रन का स्कोर खड़ा किया. प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने 49 व सलीम ने 18 रन का योगदान दिया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी छात्र एकादश की टीम 8.4 ओवरों में 60 रन पर सिमट गयी. इस अवसर पर राहुल सम्राट, गीत अर्चना धर, प्रतिज्ञा प्राचार्य शैलेंद्र कुमार, सुविचार सत्यभामा ठाकुर, संदीप कुमार, अनुराधा सिंह, लक्ष्मी कुमारी, कृष्णा भट्टाचार्य, राहुल मिश्रा, सुप्रीत कौर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version