नफरत फैलाने का काम करते हैं मोदी जी : तेजस्वी
विनोद सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार
जयनगर. कोडरमा संसदीय सीट से गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने बिहार में प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को जयनगर पहुंचे. जयनगर के पिपचो पावर हाउस मैदान में आयाेजित सभा में उन्होंने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जम कर हमला बोला़ तेजस्वी ने बिना नाम लिये कोडरमा से भाजपा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी पर भी निशाना साधा़ तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की बात नहीं करते, सिर्फ नफरत फैलाने का काम करते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि कोडरमा से विनोद सिंह की जीत होगी, तो लालू का हाथ मजबूत होगा. अन्नपूर्णा देवी का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि लालू जी ने उन्हें झारखंड का जिम्मा दिया था, पर लालू के साथ धोखा किया़ आज कोडरमा में माइका व पत्थर उद्योग के लिए कोई नीति नहीं है़ भाजपा वाले 400 पार का नारा देते हैं, जबकि मजदूर की मजदूरी 400 पार हो, इसके लिए काम नहीं करते़ उन्होंने कहा कि देश के ईमानदार नेताओं को भाजपा केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर जेल भेज रही है़ पहले लालू प्रसाद यादव को जेल भेजा, उसके बाद केजरीवाल, फिर हेमंत सोरेन सरीखे लोगों को जेल भेजने का काम किया है़ भाजपा से लालू प्रसाद नहीं डरे, तो तेजस्वी भी डरने वाला नहीं है़ कहा कि 10 वर्षों में कोडरमा का कोई विकास नहीं हुआ, पलायन जारी रहा़ ढिबरा, पत्थर उद्योग बंद हो गया़ तेजस्वी का साथ देना है, तो विनोद सिंह को सांसद बनायें. महागठबंधन की सरकार बनी, तो एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दी जायेगी. वहीं माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. आज देश में लोकतंत्र खतरे में है़ लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए भाजपा को सत्ता से बेदखल करना जरूरी है़ झामुमो नेता जानकी यादव ने कहा कि 10 वर्षो की धोखाधड़ी का हिसाब लेने का वक्त आ गया है़ सभा को बिहार के बलरामपुर से विधायक महबूब आलम, प्रत्याशी विनोद सिंह व अन्य ने भी संबोधित किया़ सभा की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष सह राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने की. संचालन माले राज्य कमेटी सदस्य इब्राहिम अंसारी, डाॅ जावेद व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने संयुक्त रूप से किया़ कुर्सी पर बैठ कर ही सभा को किया संबोधित
पिपचो में आयोजित सभा के दौरान तेजस्वी कुर्सी पर ही बैठे रहे और बैठे-बैठे संबोधित किया़ इसके लिये उन्होंने कारण भी बताया़ शुरुआत में ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने कहा है कि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. तीन हफ्ते बेड रेस्ट करें. तीन हफ्ते रेस्ट करेंगे, तो चुनाव ही निकल जायेगा़ वैसे मैं कहता हूं तेजस्वी को नहीं अब मोदी जी को रेस्ट करने की जरूरत है़मौके पर मौजूद लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है