नाबालिग ने किया आत्महत्या का प्रयास

तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमो की एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने घरेलू विवाद में कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 8:41 PM

कोडरमा बाजार. तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमो की एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने घरेलू विवाद में कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. सूचना मिलने पर परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे.वहां नाबालिग का इलाज चल रहा है़

आवारा कुत्ते के हमले में पिता व पुत्र घायल

डोमचांच. बगड़ो पंचायत के गैठीबाद में शनिवार को आवारा कुत्ते के काटने पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. कुत्ते ने पहले खेल रहे बच्चे चिंकू कुमार पर हमला किया. जब उसके पिता अशोक यादव उसे बचाने गये, तो उन्हें भी घायल कर दिया. दोनों का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया.

ट्रैक्टर के धक्के से एसडीओ के आवास की चहारदीवारी टूटी

कोडरमा बाजार. एसडीओ आवास के समीप ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एसडीओ के आवास की चहारदीवारी को तोड़ते हुए अंदर घुस गया. हालांकि, हादसे में ट्रैक्टर चालक बाल बाल बच गया़ जानकारी के मुताबिक बिहार के रजौली से ईंट लेकर ट्रैक्टर कोडरमा की ओर चला आ रहा था़ इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एसडीओ आवास चहारदीवारी से टकरा गया. ट्रैक्टर चालक नशे के हालात में था. कोडरमा पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version