नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
थाना क्षेत्र में रविवार को एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
डोमचांच. थाना क्षेत्र में रविवार को एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. डोमचांच पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त
जयनगर. पुलिस ने रविवार शाम हिरोडीह रेलवे फाटक के निकट से अवैध तरीके से बालू का परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया़ हालांकि चालक भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने बताया कि इस रास्ते से अवैध बालू परिवहन की लगातार सूचना मिल रही थी, जिसे देखते हुए यह कार्रवाई की गयी है. जब्त किये गये तीनों ट्रैक्टर को थाना लाया गया है.
बोलेरो व ट्रैक्टर में टक्कर
जयनगर. कोडरमा-कोवाड मुख्य मार्ग पर मधवाटांड़ साइकिल शोरूम के समीप शनिवार रात बोलेरो (जेएच11जी- 4264) और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बच गये. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर और बोलेरो का टायर फट गया. बोलेरो अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गयी. एसआइ विकास कुमार ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है