नाबालिग ने फांसी लगा कर जान दी
थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित एक मकान में बुधवार की रात 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने फांसी लाग कर आत्महत्या कर ली़
झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित एक मकान में बुधवार की रात 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने फांसी लाग कर आत्महत्या कर ली़ मृतका के चाचा ने बताया कि बुधवार की रात वे अपने किसी रिश्तेदार के यहां पार्टी में गये थे़ वापस लौटा तो देखा कि कमरा बंद था. दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो, नाबालिग का फंदे से लटक रही थी. तुरंत उसे सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.
इ-रिक्शा पलटने से मां-बेटी सहित तीन घायल
कोडरमा बाजार. जेजे कॉलेज के समीप गुरुवार को हुए सड़क हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान पिपराही निवासी आठ वर्षीय रुखसार खातून (पिता जुबैर अंसारी), 30 वर्षीय मुनिया खातून (पति जुबैर अंसारी) और 60 वर्षीय मरियम खातून (पति इशाक मियां) के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक उपरोक्त तीनों इ-रिक्शा से झुमरीतिलैया से कोडरमा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में तीनों घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है