मिस फ्रेशर आरुषि व मिस्टर फ्रेशर बने निकुंज
नये बच्चों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन
झुमरीतिलैया. ऑक्सब्रिज इंग्लिश क्लासेस झुमरीतिलैया में नये बच्चों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत संचालक गौतम कुमार, पल्ल्वी भारद्वाज, राजेश कुमार व रानी प्रवीण ने संयुक्त रूप से की. मुख्य अतिथि विजय कुमार व आकाश कुमार थे़ नये बच्चों का स्वागत तिलक लगा कर व स्वागत गीत से किया गया़ इस दौरान अर्चना कुमारी व आरुषि कुमारी द्वारा नृत्य पेश किया गया़ राजेश, सौरव व निकुंज ने गीत पेश किया़ नये बच्चों ने रैंप वॉक किया़ कार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों में से मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर का चयन किया गया़ मिस फ्रेशर आरुषि भारती व मिस्टर फ्रेशर निकुंज अग्रवाल चुने गये. अतिथियों ने ताज पहना कर इनका स्वागत किया़ मौके पर आरव फिजिक्स क्लासेस के डायरेक्टर विजय कुमार, स्टडी की आकाश क्लासेस के डायरेक्टर आकाश कुमार को ऑक्सब्रिज के डायरेक्टर सौरभ कुमार ने मोमेंटो भेंट किया़