लापता मां- बेटी का शव कुएं से बरामद, मायकेवालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
मरकच्चो थाना क्षेत्र के नावाडीह से एक दिन पूर्व लापता हुई महिला व उसकी बच्ची का शव शुक्रवार (12.06.2020) को गांव के एक कुएं से बरामद हुआ. मृतका की पहचान 26 वर्षीय रीना देवी व उसकी एक वर्षीय पुत्री रिषिका के रूप में हुई है. दोनों का शव नावाडीह स्थित भोक्ता आहर के समीप एक सुनसान जगह पर बने कुएं में पड़ा था.
मरकच्चो (कोडरमा) : मरकच्चो थाना क्षेत्र के नावाडीह से एक दिन पूर्व लापता हुई महिला व उसकी बच्ची का शव शुक्रवार (12.06.2020) को गांव के एक कुएं से बरामद हुआ. मृतका की पहचान 26 वर्षीय रीना देवी व उसकी एक वर्षीय पुत्री रिषिका के रूप में हुई है. दोनों का शव नावाडीह स्थित भोक्ता आहर के समीप एक सुनसान जगह पर बने कुएं में पड़ा था.
जानकारी के अनुसार, दोनों शवों को बकरी चराने गयी कुछ महिलाओं ने पानी में तैरता हुआ देखा. इसके बाद इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों को दी. कोरोना को लेकर चल रही संकटपूर्ण स्थिति में भी काफी संख्या में लोग कुएं के पास जमा हो गये. इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया. शव देखने को लेकर काफी भीड़ लग गयी.
Also Read: पश्चिमी सिंहभूम में थी पुलिस पर नक्सली हमले की तैयारी, सर्च ऑपरेशन में मिला विस्फोटकों का जखीरा
सूचना मिलने पर मरकच्चो थाना प्रभारी उत्तम कुमार वैद्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया. शवों को कुएं से बाहर निकाला गया. मालूम हो कि मृतका के पति नावाडीह निवासी राजेश दास ने शुक्रवार को ही थाने में पत्नी सहित बच्ची के गायब होने संबंधी मामला दर्ज कराया था.
आवेदन में राजेश ने कहा था कि वर्ष 2014 में उसकी शादी मसमोहना निवासी चंद्रदेव दास की पुत्री रीना देवी के साथ हुई थी. उसका 5 वर्ष का पुत्र व एक वर्ष की पुत्री भी है. गुरुवार को दिन के लगभग तीन बजे उसकी पत्नी घर में बिना किसी को बताये एक वर्षीय बेटी रिषिका के साथ कहीं निकल गयी, लेकिन अभी तक घर नहीं लौटी है.
उसके घर नहीं लौटने पर हम लोगों ने दोनों मां- बेटी को गांव के अलावा रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. वह अपने साथ मोबाइल भी ले गयी है जो बंद है. इस आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू करती, इससे पहले शवों के कुएं में होने की सूचना मिली. मौके पर अवर निरीक्षक सलीम लूगुन, धनेश्वर कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
मृतका के भाई ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
घटना की जानकारी मिलने पर मृतका का भाई संजय दास भी पहुंचे. संजय ने पुलिस के समक्ष अपनी बहन की दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है. उसका कहना था कि 50 हजार रुपये व एक मोटरसाइकिल की मांग को लेकर रीना को प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने दहेज हत्या के लिए पति राजेश दास, सास प्रेमा देवी व देवर पर आरोप लगाया है.
Posted By : Samir ranjan.