Loading election data...

लापता महिला व बच्ची का शव कुएं से मिला

थाना क्षेत्र के नावाडीह से एक दिन पूर्व लापता हुई महिला व उसकी बच्ची का शव शुक्रवार को गांव के एक कुएं से बरामद हुआ. मृतका की पहचान 26 वर्षीय रीना देवी व उसकी एक वर्षीय पुत्री रिषिका के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2020 2:07 AM

मरकच्चो : थाना क्षेत्र के नावाडीह से एक दिन पूर्व लापता हुई महिला व उसकी बच्ची का शव शुक्रवार को गांव के एक कुएं से बरामद हुआ. मृतका की पहचान 26 वर्षीय रीना देवी व उसकी एक वर्षीय पुत्री रिषिका के रूप में हुई है. दोनों का शव नावाडीह स्थित भोक्ता आहर के समीप एक सुनसान जगह पर बने कुएं में पड़ा था.

जानकारी के अनुसार दोनों शवों को बकरी चराने गयी कुछ महिलाओं ने कुएं में देख इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. यह खबर जंगल के आग की तरह चारों और फैल गयी. कोरोना को लेकर चल रही संकट पूर्ण स्थिति में भी काफी संख्या में लोग कुएं के पास जमा हो गये. इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया.

इधर, सूचना मिलने पर मरकच्चो थाना प्रभारी उत्तम कुमार वैद्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. समाचार लिखे जाने तक शवों को कुएं से बाहर निकालने की तैयारी चल रही थी. ज्ञात हो कि मृतका के बच्चे के साथ गुरुवार से ही गुमशुदगी को लेकर उसके पति नावाडीह निवासी राजेश दास ने शुक्रवार को ही थाना में आवेदन देकर सनहा दर्ज करायी थी. आवेदन में राजेश ने कहा था कि वर्ष 2014 में उसकी शादी मसमोहना निवासी चंद्रदेव दास की पुत्री रीना देवी के साथ हुई थी. उसका एक पांच वर्ष का पुत्र व एक वर्ष की पुत्री है.

गुरुवार को दिन के लगभग तीन बजे उसकी पत्नी घर में बिना किसी को बताये एक वर्षीय बेटी रीषिका के साथ कहीं निकल गयी थी. हम लोगों ने दोनों की काफी खोजबीन की, परंतु कुछ पता नहीं चल पाया. वह अपने साथ मोबाइल भी ले गयी थी, जो फोन करने पर स्विच ऑफ बताता था. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू करने ही वाली थी कि इससे पहले शवों के कुएं में पड़ा होने की सूचना मिली. मौके पर अवर निरीक्षक सलीम लूगुन, धनेश्वर कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

इधर, मृतका के भाई ने दहेज हत्या का लगाया आरोप : इधर, घटना की जानकारी मिलने पर मृतका का भाई संजय दास निवासी मसमोहना भी पहुंचे. संजय ने पुलिस के समक्ष अपनी बहन की दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है. उसका कहना था कि 50 हजार रुपये व एक बाइक की मांग को लेकर रीना को प्रताड़ित किया जा रहा था. हत्या में पति राजेश दास, सास प्रेमा देवी व देवर शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version