बच्चों की शिक्षा में मोबाइल बन रहा है बाधक : विधायक

तिलोकरी में संचालित मॉडर्न किड्स वे स्कूल का 12वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना.

By PRAVEEN | March 30, 2025 9:47 PM

जयनगर. तिलोकरी में संचालित मॉडर्न किड्स वे स्कूल का 12वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना. उद्घाटन पासवा के जिलाध्यक्ष डाॅ बीएनपी वर्णवाल व जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने किया. मौके पर विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि सर्वांगीण शिक्षा के लिए बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहिए. आज मोबाइल विद्यार्थियों के जीवन को बर्बाद कर रहा है. उसका सर्वांगीण विकास को रोक रहा है. जहां तक हो सके विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ आउटडोर खेल में रुचि लेना चाहिए. विद्यालय के निदेशक कैलाश लाल वर्णवाल ने कहा कि यह विद्यालय झारखंड एकेडमिक काउंसिल से संचालित है. विद्यालय बेहतर रिजल्ट के लिए जाना जाता है. इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व विद्यार्थियों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रामजी यादव, कृति सुमन मोदी, कुमकुम देवी, स्थानीय मुखिया इंद्रदेव यादव, राम लखन यादव, यमुना यादव, रामदेव प्रसाद यादव, कन्हाई चंद्र यादव, इंद्रदेव ठाकुर, वीरेंद्र मोदी, प्राचार्य उदय वर्णवाल, कृष्णा यादव, सूरज साव, पूजा कुमारी, रीता कुमारी, सीमा कुमार, सुमन मोदी, अंशु पांडेय लक्ष्मी कुमारी व संतोषी कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है