12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र में उत्साहित दिखे मतदाता, मॉडल बूथ रहा आकर्षण

विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान बुधवार को संपन्न हुआ़ मतदान को लेकर शहरी क्षेत्र के मतदाता भी उत्साहित दिखे़ कई बूथों पर सुबह सात बजे के पहले ही मतदाताओं की कतार लग गयी थी, जबकि कुछ बूथों पर दोपहर में सन्नाटा दिखा़ शहर में शांतिपूर्ण मतदान हुआ़

झुमरीतिलैया. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान बुधवार को संपन्न हुआ़ मतदान को लेकर शहरी क्षेत्र के मतदाता भी उत्साहित दिखे़ कई बूथों पर सुबह सात बजे के पहले ही मतदाताओं की कतार लग गयी थी, जबकि कुछ बूथों पर दोपहर में सन्नाटा दिखा़ शहर में शांतिपूर्ण मतदान हुआ़ हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से बनाये गये मॉडल बूथ ने मतदाताओं को आकर्षित किया़ पहली बार वोट डालने वाले युवा ज्यादा उत्साहित दिखे़ सीता सुखानी अड्डी बंगला स्थित मॉडल बूथ को इस बार एक खास अंदाज में सजाया गया था़ प्लास्टिक मुक्त थीम पर सजाये गये इस बूथ का मुख्य आकर्षण इसकी स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल सजावट थी़ बूथ के द्वार को खूबसूरत फूलों से सजाया गया था, जिसने मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा और उनके स्वागत में एक नयी ऊर्जा का अनुभव कराया़ बूथ के अंदर मतदाताओं के लिए एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था, जहां लोग मतदान करने के बाद सेल्फी लेते हुए नजर आये. सीता सुखानी अड्डी बंगला के चार बूथ (94, 95, 96 व 97) पर शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित मतदान हुआ़ सुबह 11:45 बजे तक यहां 27.5% मतदान हो चुका था़ इस मॉडल बूथ पर भीड़ कम थी, जिससे मतदाता आराम से अपने मत का प्रयोग कर रहे थे़ वहीं दूसरी ओर इंदरवा शहरी बूथ पर मतदाताओं की कतार दिखी़ लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे़

सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य का भी रखा गया ध्यान

विधानसभा चुनाव को लेकर कोडरमा प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध दिखे़ खासकर गझंडी, जरगा आदि इलाके में आईटीबीपी के जवान पेट्रोलिंग करते रहे़ वहीं दूसरी ओर चुनाव कर्मियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा गया़ स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के लिए व्यापक स्वास्थ्य सेवाओं का इंतजाम किया था़ इस दौरान करीब 150 कर्मियों का इलाज किया गया़ अधिकतर सर्दी-खांसी, सिरदर्द और गैस जैसी आम स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त थे़ चुनावी ड्यूटी के दौरान एक महिला कर्मी का पैर टूट गया, जिसका तत्काल इलाज किया गया. कोडरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 270 मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीमों की तैनाती की गयी थी़ उरवा में एक पुलिसकर्मी को चक्कर आने पर पीएससी चंदवारा में भर्ती किया गया, जबकि सीएच स्कूल में एक अन्य पुलिसकर्मी का उपचार मौके पर ही किया गया़ ब्लॉक परिसर में भी चिकित्सा सुविधाओं को मजबूती दी गयी थी, जहां छह एंबुलेंस तैनात थे. इसके अलावा, 11 चारपहिया वाहन, 14 चिकित्सक, 60 एएनएम, 22 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), 303 सहिया और 10 मिडवाइफ (एमडब्ल्यू) की नियुक्ति की गयी थी़ डॉ आरपी शर्मा और बीपीएम मोहम्मद मुनाजिर हसन ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी तैयारी की गयी थी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें