झुमरीतिलैया शहर के ब्लॉक रोड स्थित प्रजापति भवन में रविवार को झारखंड प्रजापति महासंघ जिला इकाई की बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम महाराजा दक्ष प्रजापति की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य रूप से उपस्थित हुई़. इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि किसी भी समाज में हर व्यक्ति की भागीदारी अनमोल है, उन्होंने इस अवसर पर केंद्र की मोदी सरकार के एक दशक की कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ युवाओं एवं बुजुर्गों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी गयी है, जिसमें उज्ज्वला योजना, 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण, पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को आवास, स्टार्टअप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम जैसे अन्य कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया है़ वहीं देश हित में धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक की समाप्ति, देश भर में मुफ्त कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराना, आजादी के 75 वर्ष के बाद देश को नयी संसद भवन की सौगात, राम मंदिर निर्माण जैसे कार्यों से भारत आगे बढ़ रहा है और विकसित भारत का निर्माण हो रहा है़ आज विश्व के पटल पर देश सशक्त भारत के रूप में उभर रहा है़, वहीं महासंघ के प्रदेश महामंत्री ईश्वर चंद्र प्रजापति ने कहा कि इस बार लोकसभा में 400 पर का नारा बुलंद हो रहा है, और इसमें जन भागीदारी से सरकार अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करेगी और विकास की एक नई गाथा आने वाली भाजपा की सरकार में देखने को मिलेगा़ बैठक को प्रदेश संगठन मंत्री पप्पू पंडित, महासंघ के हजारीबाग जिला अध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति, कोडरमा अध्यक्ष भुवनेश्वर पंडित, प्रदेश मंत्री डॉ. नरेश कुमार पंडित, जिला महामंत्री विजय कुमार पंडित समेत अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर संरक्षक द्वारिका पंडित, महिला मोर्चा अध्यक्ष कामिनी देवी, उपाध्यक्ष रविंद्र पंडित, हरी पंडित, जीवलाल पंडित, भुनेश्वर पंडित, काशी पंडित, उमाशंकर पंडित, राम किशुन पंडित, दशरथ पंडित, राजू पंडित, बद्री पंडित, राम राज पंडित, प्रखंड अध्यक्ष सतगावां शंकर देव प्रजापति, केदार कुमार, मुखिया सीताराम पंडित, सहोदरी देवी, ममता देवी, आनंद भारती, जय प्रकाश पंडित, मुकेश पंडित, सुभाष पंडित, लोचन पंडित, अजय कुमार, अशोक चक्रम, राजकुमार पंडित, राम स्वरूप पंडित आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है