कोडरमा. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को जयनगर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ जयनगर के बाद वह बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंची और विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस बार भी रिकार्ड मत से जीत दिला कर केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है़ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का 10 साल का कामकाज जनता के सामने है़ इन 10 वर्षों में मोदी ने एक तरफ जहां भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर विशिष्ट स्थान दिलायी, आतंकवाद पर नकेल कसी, औद्योगिक उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर और निर्यातक बनाया, सुरक्षा बलों का हौसला बढ़ाया, वहीं दूसरी तरफ देश के आखिरी व्यक्ति तक भोजन, पोषण, आवास, रसोई गैस, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा, स्वरोजगार आदि सुविधाएं पहुंचायी. 10 सालों में मोदी ने विकसित भारत की जमीन तैयार कर ली है और 2024 का जनादेश लेकर वे इसकी भव्य इमारत तैयार करेंगे. दूसरी तरफ मोदी के खिलाफ वो जमात खड़ी है, जो अपनी अगली पीढ़ी को गिफ्ट में सत्ता दिलाने चाहते हैं, ताकि देश के संसाधनों की लूट और बंदरबांट कर सकें. उन्होंने कहा कि कोडरमा के मतदाता विकसित भारत चाहते हैं, इसलिए मोदी और भाजपा को ही चुनेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है