झुमरीतिलैया. भाकपा जिला परिषद कोडरमा की बैठक साहू धर्मशाला झुमरीतिलैया में महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य महादेव राम मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 2014 एवं 2019 की लहर देश में दिखायी नहीं दी. इस बार के चुनाव में नरेंद्र मोदी को आम जनता ने नकार दिया़ विपक्ष को मजबूत किया. भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि कोडरमा संसदीय सीट के लिए हुए चुनाव में धन बल का प्रयोग किया गया, धन बल के सामने जन बल हार गया़ लेकिन कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में चाहे ढिबरा का मामला हो, चाहे प्लांट में अंधेरगर्दी का सवाल हो, महागठबंधन इन समस्याओं के सवाल पर निरंतर आंदोलन करेगा़ बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम यादव, काली सिंह, युगेश प्रसाद यादव, ब्रह्मदेव राणा, रामचंद्र यादव, विनोद पासवान, कामेश्वर पंडित, किशोर कुमार चौधरी, पूर्व उप प्रमुख वीरेंद्र यादव, सिकंदर कुमार, अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार रजक, जिला सचिव क्यूम उद्दीन, अंचल मंत्री रामेश्वर यादव ने भी अपने विचार रखे. इससे पहले विगत कार्यक्रमों की रिपोर्ट भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने प्रस्तुत की. मौके पर चंद्रिका सिंह, दशरथ पासवान, रामकृष्ण शर्मा, कामेश्वर पंडित, संतोष शर्मा, धनपत यादव, ब्रह्मदेव राणा, बसमतिया देवी, कुलेश्वर पंडित, विनोद पासवान, बबलू कुमार आदि मौजूद थे़ धन्यवाद ज्ञापन विनोद पासवान ने किया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है