वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना नैतिक कर्तव्य : प्रधान जिला जज

वृद्धा आश्रम में गरूकता शिविर सह मेडिकल चेकअप कैंप

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:11 PM

कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में झुमरीतिलैया स्थित वृद्धा आश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के लिए मेडिको विधिक जागरूकता शिविर सह मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना हम सभी नागरिको का नैतिक कर्तव्य है़ उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिको के अधिकारों का हनन नहीं हो तथा उनके मौलिक अधिकार संरक्षित रह सके, इसके लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृत संकल्पित है़ श्री तिवारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने माता पिता एवं बुजुर्गों का सम्मान किये बिना किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकता़ उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए. उनके द्वारा दिये मार्गदर्शन को अपनाना चाहिए़ प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार बुजुर्गों के हक एवं अधिकार के लिए नि:शुल्क विधिक सेवा प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है़ मौके पर स्वास्थ्य विभाग कोडरमा की ओर से सभी बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की गयी. प्रधान जिला जज ने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सभी बुजुर्गों के स्वास्थ्य की नियमित जांच करने एवं उन्हें दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ प्रधान जिला जज ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और वहां की पूरी व्यवस्था की जांच की़ प्रधान जिला जज ने राजीव गांधी मेमोरियल ट्रस्ट को वृद्धाश्रम की व्यवस्था संचालित करने के लिए बधाई दी़ मौके पर एसीएमओ डॉ रणजीत कुमार, डाॅ मनोज कुमार, डाॅ आरपी शर्मा, राजीव गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव मोती लाल एवं न्यायालय कर्मी रणजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version