जालसाजी कर क्रेडिट कार्ड से निकाले एक लाख से अधिक पैसे
तिलैया थाना में शिकायत दर्ज करायी है़
झुमरीतिलैया़ क्रेडिट कार्ड से जालसाजी कर एक लाख से अधिक रुपये की निकासी का एक मामला प्रकाश में आया है़ इस संबंध में झलपो निवासी मोइनउद्दीन अहमद (पिता जमीरउद्दीन अंसारी) ने बुधवार को तिलैया थाना में शिकायत दर्ज करायी है़ आवेदन में कहा कि आज उन्हें एक मोबाइल फोन से वाट्पअप पर कॉल आया़ कहा कि मैं पंजाब नेशनल बैंक का कार्ड डिस्पैच करने वाला हूं. इसके लिए आपकाे एक सेल्फी फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड और मोबाइल में फोटो खींच कर रखना होगा. उसके बाद वे उपरोक्त चीजों का फोटो खींच कर मोबाइल में रख लिया. इसके बाद जालसाजों ने उनसे पहले यूज करने वाले दो क्रेडिट कार्ड के संबंध में पूछताछ की. उन्होंने बताय कि वे इंडसिंड व एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं. उसके बाद उन्होंने कहा कि पीएनबी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर जायें. कुछ देर बाद पीएनबी लोगो वाला लिंक आया और उसने उस पर क्लिक किया, फिर उनके मोबाइल पर दोनों क्रेडिट कार्ड से पैसे कटने का मैसेज आने लगा. उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी प्रकार का ओटीपी शेयर नहीं किया. उन्होंने बताया कि इंडसिंड बैंक के क्रेडिट कार्ड से तीन ट्रांजेक्शन 49 हजार 416, दो बार 19 हजार 560 और 19 हजार 560 कुल 88 हजार 537 रुपये निकल गये. जबकि एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से कुल 19 हजार 560 रुपये निकाल लिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है