घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए करें प्रेरित : उपायुक्त
कोषांगों के पदाधिकारियों की बैठक हुई़
By Prabhat Khabar News Desk |
May 18, 2024 8:34 PM
: बूथों पर मेडिकल किट के साथ स्वास्थ्य संबंधी अन्य व्यवस्था उपलब्ध रखने का निर्देश
प्रतिनिधि
कोडरमा बाजार. उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व कोषांगों के पदाधिकारियों की बैठक हुई़ बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर चुनाव संबंधी कार्यों व दायित्वों का निर्वहन करने तथा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों में मेडिकल किट के साथ स्वास्थ्य संंबंधी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रखें. बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रखने, विद्युत विभाग को मतदान के दिन निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने कहा कि नियमित रूप से वाहनों की जांच करें. मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाने को लेकर सभी बीएलओ घर-घर जाकर वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करें. मौके पर डीडीसी ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है