ढिबरा उद्योग बचाने के लिए भाजपा सांसद ने कभी आवाज नहीं उठाया
पीएम मोदी केवल ध्रुवीकरण के लिए बयान दे रहे हैं.
कोडरमा. राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा शनिवार को कोडरमा पहुंचे़ इस दौरान उन्होंने कोडरमा से इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी विनोद सिंह को विजयी बनाने की अपील की़ राणा ने कहा कि कोडरमा में बदलाव की लहर स्पष्ट दिख रही है़ झुमरीतिलैया में सुभाष प्रसाद यादव के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राणा ने कहा कि विविधता में एकता वाले देश के पीएम नरेंद्र मोदी हैं. भारत मे अलग-अलग पंथ को मानने वाले लोग हैं, लेकिन संविधान और आचार संहिता के विरुद्ध पीएम मोदी केवल ध्रुवीकरण के लिए बयान दे रहे हैं. पीएम मोदी के बयान से देश के नागरिकों के बीच मनभेद और मतभेद पैदा हो रहा है़ उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नही है, इसलिए भाजपा अपने घोषणा पत्र को दरकिनार कर इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र की आलोचना कर रही है़ कोडरमा में ढिबरा व्यवसाय को भारत सरकार की नीतियों की वजह से हाशिये पर ढकेल दिया गया़ सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि ढिबरा उद्योग बचाने के लिए स्थानीय भाजपा सांसद ने संसद में कभी आवाज तक नहीं उठाया़ वहीं इंडिया गठबंधन के संयोजक रामधन यादव और राजद नेता अवधेश प्रसाद यादव, झामुमो जिला सचिव श्यामदेव यादव, कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज सहाय पिंकू ने कहा कि कोडरमा में लड़ाई जनता बनाम भाजपा की है़ भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है, लेकिन जनता जनसम्पर्क के दौरान उन्हें याद दिला दे रही है़ मौके पर अशोक वर्मा, महेंद्र प्रसाद यादव, घनश्याम तुरी, पवन भगत,अरुण सिंह, महेश यादव व शिवपूजन आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है