नगर पर्षद ने अतिक्रमण करनेवालों से जुर्माना वसूला

नगर पर्षद ने सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया़ इस दौरान अवैध तरीके से तिलकुट की दुकान लगाने वाले दुकानदारों और स्टेशन रोड को बाधित करनेवालों पर कार्रवाई करते हुए 26,350 रुपये का जुर्माना वसूला गया़

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:02 PM

झुमरीतिलैया. नगर पर्षद ने सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया़ इस दौरान अवैध तरीके से तिलकुट की दुकान लगाने वाले दुकानदारों और स्टेशन रोड को बाधित करनेवालों पर कार्रवाई करते हुए 26,350 रुपये का जुर्माना वसूला गया़ अभियान में फील्ड सुपरवाइजर दुलारचंद यादव, मुकेश राणा, उमेश कुमार और बलराम कुशवाहा के साथ होमगार्ड के जवान शामिल थे़ टीम ने स्टेशन रोड सहित अन्य इलाकों में किये गये अतिक्रमण को हटाने का काम किया. पदाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले भी कई बार चेतावनी दी गयी थी, लेकिन वे नहीं मान रहे थे. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान और सड़क पर अतिक्रमण करनेवाले के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई की जायेगी़

लापता युवक का शव कुआं में मिला

जयनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत नईटांड़ निवासी 23 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार (पिता राजकुमार साव) का शव उसके ही गांव के कुआं से बरामद किया गया़ उक्त युवक गत 11 दिसंबर से लापता था़ इस संबंध में उसकी मां चमेली देवी ने जयनगर थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था़ रविवार शाम युवक का शव उसके घर से 50 फीट दूर स्थित कुआं में पाया गया़ पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. युवक की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version