15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरी जीत कार्यकर्ताओं की बदौलत हुई : डॉ नीरा

विधानसभा चुनाव में कोडरमा से लगातार तीसरी बार डॉ नीरा यादव द्वारा जीत हासिल करने पर शुक्रवार को भाजपा ने बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका में आभार और अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया़ इस दौरान विधायक डॉ नीरा यादव का भव्य स्वागत किया गया़

कोडरमा. विधानसभा चुनाव में कोडरमा से लगातार तीसरी बार डॉ नीरा यादव द्वारा जीत हासिल करने पर शुक्रवार को भाजपा ने बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका में आभार और अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया़ इस दौरान विधायक डॉ नीरा यादव का भव्य स्वागत किया गया़ मौके पर डॉ नीरा ने कहा कि मेरी जीत कार्यकर्ताओं की बदौलत हुई है. इस जीत का पूरा श्रेय कोडरमा की जनता, पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को जाता है़ यदि पार्टी के कुछ लोगों का दिल से साथ होता तो जीत का अंतर और ज्यादा होता. पार्टी को कोडरमा में सवा लाख से अधिक वोट आते़ उन्होंने कहा कि जनता के हितों के लिए वह हमेशा तत्पर थी और जनता ने जो विश्वास उन पर व्यक्त किया है, उस पर खरा उतरने का हमेशा प्रयास करूंगी. विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब आपकी जिम्मेवारी और बढ़ गयी है. लोगों की समस्याओं को लेकर आपको आगे आना है़ अनुशासन और पार्टी सिद्धांत को ध्यान में रहकर कार्य करना है़ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी व संचालन विजय यादव और शिवेंद्र नारायण सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया़ कार्यक्रम में कोडरमा विधानसभा प्रभारी अंबिका सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचंद्र सिंह, रवि मोदी, नितेश चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्रकाश राम, डॉ नरेश पंडित, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रो राजेश सिंह, रामनाथ सिंह, जयप्रकाश राम, शशिभूषण प्रसाद, गोपाल कुमार गुतुल, केदार यादव, चंद्रशेखर जोशी, वीरेंद्र सिंह, डॉ बीएनपी वर्णवाल, पंकज मोदी, संजीव समीर, विनोद कुमार मुन्ना, सुदर्शन यादव, प्रभाकर लाल रावत, अरशद खान, रामचंद्र राम, सुनील यादव, सुरेंद्र यादव, महेश वर्मा, मुकेश राम, अजय पांडेय, बालमुकुंद सिंह, सुनील पंडित, सपन कुमार, राजेंद्र सिंह, राजेश सिंह राजू, दिनेश्वर प्रसाद, प्रेमांशु कुमार, विशाल सिंह नीलू, नीरज कर्ण, राकेश शर्मा, अजय झा, किशोर पंडित, पीयूष सहल, राजकुमार यादव, राजेश सिन्हा, प्रवीण पांडेय, विजय राम, चंदन सिन्हा, महेंद्र यादव, परिजात सिंह, राजा यादव आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें