पैक्स गोदाम पर नगर पंचायत का कब्जा
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ में बने पैक्स गौदाम की स्थिति इन दिनों खराब है़ पैक्स गोदाम का निर्माण धान, बीज व खाद आदि रखने के साथ ही अन्य गतिविधियों के लिए किया गया था,
डोमचांच. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ में बने पैक्स गौदाम की स्थिति इन दिनों खराब है़ पैक्स गोदाम का निर्माण धान, बीज व खाद आदि रखने के साथ ही अन्य गतिविधियों के लिए किया गया था, पर लंबे समय से इस पर नगर पंचायत का कब्जा है़ ऐसे में पैक्स के संचालन में परेशानी होती है़ नगर पंचायत द्वारा उक्त गोदाम के कमरों में लकड़ी, कुर्सी, डस्टबिन व अन्य सामान रखा गया है़ गोदाम में चार कमरे हैं. किसी तरह पैक्स का संचालन पास के भवन में हो रहा है. पैक्स प्रतिनिधि संजीव गोस्वामी ने बताया कि वर्ष 2018 से पैक्स गोदाम भवन नगर पंचायत के अधीन है़ जब कि यह भवन पैक्स के अधीन होना चाहिए था. पैक्स गोदाम रहने से कृषि उपज को रखने में सहूलियत होती़ भवन किसानों के हित के लिए बना था़ यहां किसानों की गोष्ठी व प्रशिक्षण भी होता, पर कुछ काम नहीं हो पाता है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है