झुमरीतिलैया. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में प्रबंध समिति की बैठक हुई. मौके पर प्रांतीय प्रतिनिधि बृजेश कुमार ने 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि विद्या भारती बालिका शिक्षा के लिए पूरी तरह से कृत संकल्पित है. सुदूर क्षेत्रों में एकल और प्रकल्प विद्यालयों के माध्यम से झारखंड की बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है. इन विद्यालयों का संचालन समाज के सहयोग से किया जाता है, इसके लिए हर वर्ष 16 जनवरी से सरस्वती पूजा तक समर्पण अभियान चलाया जाता है. झारखंड के गुमला, देवघर और दो अन्य स्थलों पर आवासीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं. हजारीबाग संकुल में हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह और चतरा में 32 हजार विद्यार्थियों को 600 आचार्य संस्कारित शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. इन विद्यालयों का उद्देश्य विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास करना है. संस्कार केंद्र के माध्यम से वंचित बच्चों को भी शिक्षा और अन्य आवश्यकताएं नि:शुल्क प्रदान की जा रही हैं. सचिव अनुराग सिंह ने कहा कि विद्यालय में 26 जनवरी से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस अवसर पर अध्यक्ष नारायण सिंह, उपाध्यक्ष नंद राय, अरविंद चौधरी, सहसचिव सुषमा सुमन, कोषाध्यक्ष नवल कुमार, पदेन सदस्य अजय कुमार पाठक, सदस्य कुंज बिहारी त्रिवेदी, मुंशी यादव, बृजनंदन शर्मा और आचार्य प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह्र, प्रधानाचार्य शमेंद्र कुमार साहू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है