नीट यूजी (मेडिकल) की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा संपन्न हुई
कोडरमा. शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा (मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट) झुमरी तिलैया स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल एवं सेक्रेड हार्ट स्कूल में कदाचार मुक्त व शांति पूर्ण तरीक़े से संपन्न हुआ़ परीक्षा में कुल 740 परीक्षार्थियों को शामिल होनी थी़ लेकिन 13 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे, जबकि 727 परीक्षार्थियों ने सफलतापूर्वक परीक्षा दिया. बच्चों को परीक्षा के दौरान कोई दिक्कत न हो, इनकी पूरी ख़्याल रखते हुए परीक्षा से संबंधित सारी व्यवस्था ससमय पूरा किया गया़. परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में सिटी को-कॉर्डिनेटर सह मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार, परीक्षा के पर्यवेक्षक सह विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार, राहुल मिश्रा, सेंटर सुपरिटेंडेंट मौसमी मल्लिक, प्रमोद शर्मा, सेंटर ड्यूटी सेंटर सुपरिटेंडेंट विनीत कुमार सिंह, मजिस्ट्रेट जगरनाथ प्रसाद एवं डीएवी स्कूल एवं सेक्रेड हार्ट स्कूल के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का अहम योगदान रहा़ परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए तिलैया थाना के पुलिस अपने दल-बल के साथ उपस्थित थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है