निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीसी

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर किये जा रहे कार्यों, प्रशासनिक तैयारी, विधि-व्यवस्था आदि की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 9:10 PM

कोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर किये जा रहे कार्यों, प्रशासनिक तैयारी, विधि-व्यवस्था आदि की समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि क्लस्टरों और मतदान केंद्रों पर आवश्यकतानुसार पेयजल के लिए टैंकर, पंखा, बिजली, एक्सटेंशन बोर्ड आदि की सुविधा उपलब्ध रखें, ताकि मतदान के दिन कोई परेशानी न हो. साथ ही ठंड को देखते हुए केंद्रों व क्लस्टरों में कंबल व गद्दा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को वाहनों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त वाहन अधिग्रहण करने, मतदान से संबंधित अन्य कार्यों को जल्द-से-जल्द पूर्ण करने व मतदान कार्यों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी. इस अवसर पर डीसी ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह ,डीएसओ अविनाश पुरेंदु सहित कई अधिकारी मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version