देश के लिए नेता जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर जिले भर में कई कार्यक्रम हुए़ नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मोत्सव समिति द्वारा सुभाष चौक पर स्थित प्रतिमा के पास श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 9:11 PM

झुमरीतिलैया. नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर जिले भर में कई कार्यक्रम हुए़ नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मोत्सव समिति द्वारा सुभाष चौक पर स्थित प्रतिमा के पास श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनूप सरकार, महासचिव मनोज सहाय पिंकू, उपाध्यक्ष पिंटू मजूमदार, सदस्य शैलेंद्र कुमार अभय, बीआर चक्रवर्ती, श्रीकांत सिंह, आलोक सरकार, उत्तम चटर्जी, नगर पर्षद के सिटी मैनेजर रणधीर वर्मा, किड्जी विद्यालय की निदेशिका ब्यूटी सिंह व शैलेश कुमार शोलू ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. किड्जी विद्यालय के बच्चों ने भी नेताजी व डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया़ इस दौरान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनूप सरकार ने नेताजी के त्याग, बलिदान तथा देशभक्ति पर प्रकाश डाला़ उन्होंने कहा कि देश के प्रति नेता जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है़ वहीं महासचिव मनोज सहाय पिंकू ने नेताजी के पराक्रम से लोगों को अवगत कराया. सिटी मैनेजर रणधीर वर्मा ने कहा कि हम लोगों को नेताजी से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है़ किड्जी विद्यालय की निदेशिक ब्यूटी सिंह ने नेताजी के बताये मार्ग पर चलने का आग्रह किया़ नेताजी की जयंती पर किड्जी स्कूल के बच्चों ने रैली निकाली, जो स्कूल परिसर से सुभाष चौक मार्ग होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची़ इस दौरान विद्यार्थियों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये.इस अवसर पर प्राचार्य विशाल सिंह, अंशिका, पीयूष, अजीत, पंखुड़ी, नित्य, सुमन, रजनी, जया, शैलजा, चाहत, प्रिया, लक्ष्मी, मीनाक्षी, रिया, ऋषिका भारती, रोशनी, सैन, आईसा, सुषमा, फलक, सृष्टि, अनीशा, सुमन, खुशबू, लक्ष्मी, सनम, करण, नकीब, अंकित, साहिल, प्रियांशु, अनुष्का, आशी, तान्या, मनीष, अभिषेक, गौतम, सत्यम, रिशु, पीयूष, कृष्णा, आर्यन, फरहान, सोहन, अंकित यादव, प्रिंस, कुंदन, प्रेम, अंश, अमन, अंकित, मोहित, नीतीश, विजेंद्र, सोनू, अमन, शिवम, राहुल आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version