जयनगर में नयी उमंग के साथ नववर्ष का स्वागत
प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने उत्साह व नये उमंग के साथ नये वर्ष का स्वागत किया़ लोगों ने जमकर पिकनिक का आनंद उठाया़ इ
जयनगर. प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने उत्साह व नये उमंग के साथ नये वर्ष का स्वागत किया़ लोगों ने जमकर पिकनिक का आनंद उठाया़ इससे पहले रात को 12 बजते ही मोबाइल पर नववर्ष की शुभकामनाएं भेजने का दौर शुरू हो गया़ सुबह तक लोग मोबाइल से अपने रिश्तेदारों व दोस्तों से संपर्क करते दिखे़ इधर, प्रखंड के लोहाडंडा जंगल बुटवरिया, पहरीडीह, महुआटांड़ सहित बराकर नदी के विभिन्न घाटों पर लोग पिकनिक मनाते नजर आये़ इसके पूर्व मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. नववर्ष के पहले दिन शराब, मटन, चिकेन व मछली की खूब बिक्री हुई. नववर्ष के उल्लास में कोई खलल न हो इसके लिए थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह दलबल के साथ विभिन्न पिकनिक स्थलों का जायजा लेते रहे़
नववर्ष की बधाई दी
नववर्ष 2025 के पहले दिन का शांतिपूर्ण समापन होने पर विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी यादव, प्रमुख अंजु देवी, जिप सदस्य केदारनाथ यादव, थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह, बीडीओ गौतम कुमार, सीओ सारांश जैन, मुखिया सह प्रमुख प्रतिनिधि राजकुमार यादव, समाजसेवी सुरेंद्र भाई मोदी, मुखिया संजय साव, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, युवा नेता उमेश यादव, अरूण यादव, ओम सांई के मनोज सिंह, अवित सिंह, छोटेलाल सिंह, बुलाकी यादव, सुखदेव यादव, ललित शर्मा, दामोदर यादव, सुनील यादव, विवेक यादव, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष उमेश यादव पहलवान, युवा नेता सुधाकर यादव आदि ने क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है