दसवीं में निखिल ठाकुर बना जिला टॉपर

दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया़

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 9:43 PM

कोडरमा. झारखंड एकेडमिक कौंसिल ने शुक्रवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया़ जारी परिणाम में कोडरमा जिले के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है़ जिला टॉपर बनने का गौरव सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया के छात्र निखिल कुमार ठाकुर (पिता नंदलाल ठाकुर) को हासिल हुआ है़ निखिल ने 486 (97़ 2 प्रतिशत) अंक हासिल किया है़ निखिल मूल रूप से गोहाल जयनगर का रहने वाला है़ जिला टॉपर बनने के साथ ही निखिल ने स्टेट टॉप टेन में भी जगह बनायी है़ राज्य स्तर पर उसका प्रदर्शन नौवें स्थान पर है़ वहीं जिले में सेकेंड टॉपर हाई स्कूल कोडरमा का छात्र आर्यन कुमार (पिता अमित कुमार) बना है़ आर्यन ने 484 (96़ 8 प्रतिशत) अंक हासिल किया है, जबकि जिले में तीसरे स्थान पर सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया के अभिषेक कुमार पांडेय (पिता बसंत पांडेय) रहे हैं. अभिषेक ने 483 (96़ 6 प्रतिशत) अंक हासिल किया है़ जानकारी के अनुसार, जिला टॉप टेन में इस बार 17 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी है़ इसमें पांच छात्राएं हैं. कोडरमा जिले से इस बार कुल 12602 अभ्यर्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी़ इसमें 11648 उत्तीर्ण रहे हैं. 7177 ने प्रथम श्रेणी, 4021 ने द्वितीय श्रेणी व 450 ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास की है़ कोडरमा जिले का परीक्षा परिणाम इस बार 92़ 429 प्रतिशत रहा है, जबकि पिछले दो वर्ष परीक्षा परिणाम में कोडरमा पूरे राज्य में अव्वल रहा था़ इस बार कोडरमा राज्य में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है़

सैलून चलाने वाले के पुत्र ने किया कमाल, बनना चाहता है इंजीनियर

जयनगर के गोहाल में सैलून दुकान चलाने वाले नंदलाल ठाकुर का पुत्र निखिल कुमार ठाकुर जिला टॉपर बना है़ साथ ही राज्य में नौवां स्थान हासिल किया है. निखिल ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि वह आइआइटीएन बनना चाहता है. निखिल ने बताया कि परीक्षा के बाद से ही आइआइटी की तैयारी में जुट गया है़ वह कंप्यूटर इंजीनियरिंग करना चाहता है. निखिल के अनुसार, कठिन परिश्रम से इस मुकाम को हासिल किया है. इस सफलता का श्रेय उसने अपने माता-पिता के साथ ही परिवार और शिक्षकों को दिया है. निखिल के जिला टॉपर बनने पर पिता नंदलाल ठाकुर के साथ ही माता रीना देवी, भाई नीतीश ठाकुर व अन्य ने बधाई दी है.

दसवीं बोर्ड कोडरमा जिला टॉप टेन

निखिल कुमार ठाकुर, सीएच प्लस टू उवि झुमरीतिलैया : 486

2़ आर्यन कुमार, हाई स्कूल कोडरमा : 484

3़ अभिषेक कुमार पांडेय, सीएच प्लस टू उवि झुमरीतिलैया : 483

4़ नीतीश कुमार, उत्क्रमित उवि उरवां चंदवारा : 480

5़ सुमन कुमारी, सीएच प्लस टू उवि झुमरीतिलैया : 477

5़ जमील अंसारी, रामेश्वर मोदी महादेव मोदी प्लस टू उवि चंदवारा : 477

6़ सूरज कुमार साव, हाई स्कूल जयनगर : 476

6़ अंजली कुमारी, उत्क्रमित उवि ढाब : 476

7़ शशिकांत कुमार, हाई स्कूल जयनगर : 475

8़ निशांत कुमार, हाई स्कूल जयनगर : 474

8़ आराधना पांडेय, सीडी बालिका उवि झुमरीतिलैया : 474

8़ आदित्य कुमार जायसवाल, हाई स्कूल कोडरमा : 474

8़ आराधना कुमारी, प्रोजेक्ट बालिका उवि कोडरमा : 474

8़ अभिमन्यु वर्णवाल, उत्क्रमित उवि उरवां चंदवारा : 474

9़ नीतीश कुमार, सीएच प्लस टू उवि झुमरीतिलैया : 473

9़ अरविंद कुमार, डीवीसी हाई स्कूल तिलैया डैम : 473

10़ करीना कुमारी, उत्क्रमित उवि सिमरिया मरकच्चो : 472

Next Article

Exit mobile version