14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिधारा के साथ निर्वाण लड्डू चढ़ाया

पांचवें तीर्थंकर 1008 श्री सुमतिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव मनाया गया़

झुमरीतिलैया. जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव तीन दिवसीय कार्यक्रम श्री दिगंबर जैन समाज के सानिध्य में मनाया जा रहा है़ कार्यक्रम के शुरू में 19 अप्रैल को पांचवें तीर्थंकर 1008 श्री सुमतिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव मनाया गया़ प्रातः भगवान का अभिषेक, शांतिधारा के साथ निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया़ इसके पश्चात गौशाला परिसर में महिला समाज द्वारा गाय को गुड़, चारा, चोकर, हरी सब्जी खिलाया तथा आर्थिक मदद भी की गयी़ महिला समाज की अध्यक्ष नीलम सेठी, सचिव आशा गंगवाल ने कहा कि गाय को अपने हाथों से चारा खिलाया. 20 अप्रैल की प्रातः दोनों मंदिर में अभिषेक के पश्चात जैन महिला समाज द्वारा कार्यक्रम संयोजक मुकेश अजमेरा, मनोज सेठी, सुनील छाबड़ा के नेतृत्व में सभी अस्पतालों, वृद्ध आश्रम में दवा, फल, मिठाई, पानी की बोतल आदि का वितरण किया गया़ होली फैमिली जीवोदया में लगभग 55 विक्षिप्त महिला को फल, कपड़ा और आवश्यक सामान दिया गया. संध्या पहर जैन मंदिर प्रांगण में भजनों का कार्यक्रम हुआ़ सभी कार्यक्रम समाज के उप मंत्री नरेंद्र झांझरी, सह मंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद जैन काला के निर्देशन में हो रहा है़ 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती को लेकर रथ यात्रा निकाली जायेगी़ यह जानकारी मीडिया प्रभारी नवीन जैन, राज कुमार जैन अजमेरा ने दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें