9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साधन के अभाव में कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चलाये जा रहे 90 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को कोडरमा व्यवहार न्यायालय परिसर से कोडरमा बाजार तक प्रभातफेरी का आयोजन किया गया़

कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चलाये जा रहे 90 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को कोडरमा व्यवहार न्यायालय परिसर से कोडरमा बाजार तक प्रभातफेरी का आयोजन किया गया़ इसमें कोडरमा न्यायमंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारी, मध्यस्थ, एल एडीसीएस के सभी अधिवक्ता व पीएलवी शामिल थे़ मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि कि साधन के अभाव में कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित नहीं रहे इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृतसंकल्पित है़ उन्होंने कहा कि इस विशेष जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य झारखंड के सभी शहरों और गावों में रहनेवाले समाज के अंतिम व्यक्ति को जागरूक करना है, ताकि समाज के सभी वर्ग के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ व कानूनी जागरूकता पहुंच सके़ श्री तिवारी ने कहा कि यह विशेष अभियान आम लोगों के बीच कानूनी जागरूकता को बढ़ाने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा़ उल्लेखनीय है कि इस 90 दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत 15 दिसंबर से की गयी है, जिसका विधिवत उद्घाटन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद के कर कमलो से 14 दिसम्बर को की गई़ प्रभात फेरी सुबह व्यवहार न्यायालय कोडरमा परिसर से शुरु होकर रांची पटना रोड होते हुए कोडरमा बाजार तक पहुंची और पुनः व्यवहार न्यायालय परिसर में आकर समाप्त हो गयी. इस दौरान कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था थी़ न्यायालयकर्मी बैनर एवं हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे़ मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अमितेष लाल, जिला जज द्वितीय संजय कुमार चौधरी, प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया, मुंसिफ मिथिलेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नमिता मिंज आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें