साधन के अभाव में कोई न्याय से वंचित नहीं रहेगा

जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा द्वारा जयनगर प्रखंड मुख्यालय सभागार में रविवार को विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 8:56 PM

कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा द्वारा जयनगर प्रखंड मुख्यालय सभागार में रविवार को विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की, पुलिस उपाधीक्षक रतिभान सिंह व जयनगर बीडीओ गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुख्य अतिथि बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति साधन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रह सकता. समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया है. उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने कहा कि इस प्रकार का विधिक सेवा-सह-सशक्तीकरण कार्यक्रम आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम आदमी तक पहुंच सके इसके लिए बिचौलियों से बचना होगा. न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया ने कहा कि शिक्षा ही वह सशक्त माध्यम है, जिसके द्वारा व्यक्ति अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सकता है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि विधिक सेवा-सह-सशक्तीकरण शिविर एक ऐसी अनूठी व्यवस्था है, जिसके तहत एक छत के नीचे लोगों को सामाजिक, आर्थिक व न्यायिक सुविधाएं मुहैया करायी जाती हैं. कार्यक्रम का संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन जयनगर बीडीओ गौतम कुमार ने किया.

विभागों ने स्टॉल लगाया

इस अवसर पर जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों स्टॉल लगाया गया. जॉब कार्ड, राशन कार्ड, अबुआ आवास योजना, अन्न प्राशन, गोद भरायी, पीएम विश्वकर्मा योजना, जेएसएलपीएस को स्वरोजगार सहित अन्य योजनाओं के लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया. इस अवसर पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ शोएब खान, डॉ टिन्नी एक्का, जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, बी पी ओ राधा सिंह, दिनेश पाल, डॉ आर्यन सिंह, गुड्डू, निलोफा, तालेश्वर राम, गिरधारी प्रसाद, दीपक कुमार, संदीप वर्मा, संतोष कुमार, बाबूलाल पासवान, शीतल पिगुवा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version