17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का संकल्प पत्र नहीं, बल्कि मोदी की गारंटी है : अन्नपूर्णा

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी और भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने वसुंधरा गार्डन में साझा प्रेस वार्ता कर भाजपा के संकल्प पत्र को जारी किया़

कोडरमा बाजार. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी और भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने वसुंधरा गार्डन में साझा प्रेस वार्ता कर भाजपा के संकल्प पत्र को जारी किया़ इस दौरान अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह भाजपा का संकल्प पत्र नहीं, बल्कि मोदी की गारंटी है़ संकल्प पत्र में महिलाओं, युवाओं, गरीबों, अभिवंचितों, किसानों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों सहित सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखा गया है़ उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता झांसे में आ गयी थी, परंतु अब राज्य की जनता हेमंत सोरेन के भ्रष्ट सरकार से ऊब चुकी है. इस बार राज्य की जनता हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ फेंकेगी और राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी़ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार बनते ही संकल्प पत्र में किये गये सभी वायदों को धरातल पर उतारा जायेगा़ 2 लाख 87 हजार रिक्त पदों पर पारदर्शिता पूर्वक बहाली शुरू की जायेगी. भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम लगाया जायेगा. संकल्प पत्र में उल्लेखित एक-एक संकल्प को मोदी की गारंटी के रूप में धरातल पर उतारने का काम किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि कोडरमा समेत पूरे राज्य में भाजपा की लहर है़ भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने मुंगेरी लाल के हसीन सपने की तरह 5 वर्षों तक जनता को ठगने का काम किया गया था़ इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, रामचंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू, रवि मोदी, अशोक आर्या , राजकुमार यादव, चंद्रशेखर जोशी, दिनेश सिंह, अर्जुन यादव, बाल मुकुंद सिंह, नरेंद्र पाल आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें