22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थमा प्रचार का शोर, अब बूथ मैनेजमेंट पर जोर

कोडरमा संसदीय के लिए 2552 बूथों पर कल होगा मतदान

चुनाव : कोडरमा संसदीय के लिए 2552 बूथों पर कल होगा मतदान विकास. कोडरमा. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का शोर शनिवार शाम पांच बजे के बाद थम गया़ चुनाव प्रचार थमने के साथ ही अब प्रत्याशियों का जोर बूथ मैनेजमेंट पर लग गया है़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्र में हर एक बूथ पर मजबूती के साथ दावेदारी हो, इसके लिए राजनीतिक दल व उनके प्रतिनिधि पूरी तरह जोर लगा रहे हैं. खास कर भाजपा व इंडी गठबंधन के तहत भाकपा माले द्वारा इसकी तैयारी की गयी है़ वैसे इस पूरे चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार व एक-दूसरे पर हमला करने की धुरी भाजपा व इंडी गठबंधन के बीच दिखायी दी़ जानकारी के अनुसार, कोडरमा से लोकसभा चुनाव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें मुख्य रूप से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी व इंडी गठबंधन से उम्मीदवार बगोदर के भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह शामिल हैं. इनके अलावा अन्य उम्मीदवार भी अपनी जगह बनाने में लगे हैं. नामांकन के बाद चुनाव प्रचार को लेकर मुख्य रूप से भाजपा व इंडी गठबंधन एक दूसरे पर हमलावर रहे़ इन दोनों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी व गांडेय से पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने रेस में आने की जरूर कोशिश की़ उनका परफार्मेंस किस स्तर का रहेगा, यह तो चार जून को आने वाले चुनाव परिणाम से पता चलेगा. भाजपा ने जहां देश में हुए बड़े बदलाव व विकास कार्यों को सामने रख चुनाव लड़ा, वहीं विपक्षी इंडी गठबंधन कोडरमा के जन मुद्दों को उठाता रहा़ इन सबके बीच 20 मई को मतदान होगा़ कोडरमा संसदीय क्षेत्र में कुल 2205318 वोटर हैं, इसमें 11 लााख 40 हजार 49 पुरुष, 10 लाख 65 हजार 246 महिला व 23 ट्रांस जेंडर शामिल हैं. ये मतदाता 2552 विभिन्न बूथों पर मतदान करेंगे. वैसे संसदीय क्षेत्र के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बूथ 470 हैं, जबकि सबसे कम बूथ गिरिडीह जिले के गांडेय विधानसभा क्षेत्र में 375 है़ं इन बूथों पर एजेंट रखने से लेकर अपने समर्थकों की मजबूत उपस्थिति को लेकर राजनीतिक दल पूरी तरह रेस दिख रहे हैं मोदी से लेकर तेजस्वी तक ने किया प्रचार कोडरमा संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार व सभा की बात करें, तो अन्य आम चुनाव की तरह इस बार ज्यादा स्टार प्रचारक तो नहीं पहुंचे, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में बिरनी में सभा की, जबकि इंडी गठबंधन के उम्मीदवार विनोद सिंह के पक्ष में राजद नेता तेजस्वी यादव ने जयनगर के पिपचो में सभा कर एक खास वर्ग को साधने की कोशिश की़ हालांकि, इससे जवाब में भाजपा ने उसी जगह मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की सभा करा तेजस्वी द्वारा बनाये गये माहौल को कम करने की कोशिश की़ इसके अलावा भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में नामांकन के दिन यूपी के डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्या ने सभा की़ भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में जमुआ के देवरी में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिसव सरमा की भी सभा हुई़ इन स्टार प्रचारकों के अलावा पूर्व सीएम व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी खुद मोर्चा संभाले दिखे़ वहीं इंडी गठबंधन की बात करें, तो तेजस्वी के अलावा भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन मोर्चा संभाले दिखे़ भाजपा व गठबंधन के समर्थक एक दूसरे पर हमलावर दिखे पूरे चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा व इंडी गठबंधन के समर्थक एक दूसरे पर सीधे हमलावर दिखे़ यह लड़ाई सोशल मीडिया पर ज्यादा दिखी़ इंडी गठबंधन द्वारा जहां कोडरमा के जन मुद्दों ढिबरा-पत्थर उद्योग की बदहाली से लेकर, विकास को लेकर सवाल उठाया गया, वहीं भाजपा ने पीएम के नेतृत्व में चली कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को गिनाया व स्थानीय सांसद के कार्यों को बता वोटरों को अपनी ओर खींचने का प्रयास किया. इन सबके बीच कुछ मामलों को लेकर तस्वीरें व वीडियो वायरल कर दोनों दल के समर्थक हमलावर रहे़ ———————- कोडरमा संसदीय क्षेत्र में विधानसभा वार मतदाता व बूथ विधानसभा पुरुष वोटर महिला वोटर थर्ड जेंडर कुल वोटर बूथ धनवार 189427 175752 02 365181 424 बगोदर 195913 185618 01 381532 454 जमुआ 82307 165523 02 347832 400 गांडेय 164176 152037 01 316214 375 कोडरमा 207236 199462 14 406712 429 बरकट्ठा 200990 186854 03 387847 470 कुल 1140049 1065246 23 2205318 2552 ———————————– कोडरमा लोकसभा से इन प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला 1़ अन्नपूर्णा देवी : भाजपा 2़ सिटन रविदास : बहुजन समाज पार्टी 3़ अकलेश्वर साव : लोकहित अधिकार पार्टी 4़ अजय कृष्ण : मूलनिवासी समाज पार्टी 5़ आशीष कुमार : राइट टु रिकॉल पार्टी 6़ जयनारायण दास : बहुजन मुक्ति पार्टी 7़ विनोद कुमार सिंह : भाकपा माले 8़ जयप्रकाश वर्मा : निर्दलीय 9़ जितलाल किस्कू : निर्दलीय 10़ मनोज कुमार : निर्दलीय 11़ राजेश : निर्दलीय 12़ रामेश्वर प्रसाद यादव : निर्दलीय 13़ मो़ सगीर : निर्दलीय 14़ शहादत अंसारी : निर्दलीय 15़ सुरेंद्र कुमार अग्रवाल : निर्दलीय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें