20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान भास्कर को अर्घ देकर, मांगा वरदान

लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. शुक्रवार सुबह छठ घाटों पर उदीयमान सूर्य को जल और दूध का अर्घ दिया गया.

कोडरमा बाजार. लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. शुक्रवार सुबह छठ घाटों पर उदीयमान सूर्य को जल और दूध का अर्घ दिया गया. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दीनानाथ की पूजा-अर्चना कर लोगों ने सुख ,समृद्धि और खुशहाली की कामना की़ इससे पूर्व गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया गय. गहरे छठ घाटों पर बांस की सहायता से बैरिकेडिंग की गयी थी. सभी छठ घाटों के प्रमुख मार्गों को आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाया गया था.

कोडरमा विधायक ने दिया अर्घ, मंगल कामना की

कोडरमा विधायक सह भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव बरसोतियाबर स्थित अरघौति नदी छठघाट पहुंची और सपरिवार भगवान भास्कर को अर्घ देकर मंगल कामना की़ वहीं निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने भी नवलशाही स्थित छठघाट में सपरिवार पूजा-अर्चना कर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ दिया. इधर छठ को लेकर विभिन्न घाटों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए कई श्रद्धालुओं द्वारा घर की छत पर जलाशय का निर्माण कर भगवान भास्कर को अर्घ देकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की़ मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक लाल बहादुर सिंह, सन्नी कुमार, कमलावती देवी आदि मौजूद थे़

राजा तालाब छठ घाट में कई प्रशासनिक अधिकारियों ने दिया अर्घ

राजा तालाब स्थित छठघाट में आमजनों के साथ साथ जिले के कई प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अर्घ देकर मंगलकामना किया़ छठ पूजा को लेकर राजा तालाब छठ घाट में लगाये गये मैकेनिकल लाइट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही. मौके पर राजकुमार यादव, यमुना यादव, अजय पांडेय, सुजीत सिंह, महेश राम, मुनि सिंह, विजय राम, विजय सिंह, कुंतल बनर्जी, सुनील यादव, अमित सहाना, पिंटू श्रीवास्तव, सुभाष कुमार, रंजीत राम, उत्तम कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे़

चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था, मुस्तैद रहे अधिकारी

चार दिवसीय छठ पूजा के दौरान जिला और पुलिस प्रशासन की टीम पूरी तरह सक्रिय रहे़ छठ घाटों और प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद दिखे़ एसडीओ रिया सिंह और डीएसपी अनिल कुमार सिंह विभिन्न घाटों में घूम- घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें