अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की
चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को कोडरमा के विभिन्न छठ घाटों पर आस्था और श्रद्धा की अद्भुत छटा बिखरी. श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की.
झुमरीतिलैया. चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को कोडरमा के विभिन्न छठ घाटों पर आस्था और श्रद्धा की अद्भुत छटा बिखरी. श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की. इंदरवा बस्ती छठ घाट, विद्यापुरी धनी सिंह छठ तालाब, पानी टंकी छठ तालाब सहित अन्य घाटों पर छठ व्रती अपने परिजनों के साथ पहुंचे. ढोल-नगाड़ों के साथ श्रद्धालु दंडवत करते हुए घाटों तक पहुंचे, जहां उन्होंने परंपरागत विधि से भगवान सूर्य को अर्घ दिया. छठ व्रतियों के परिजन डलिया और फल लेकर घाटों तक पहुंचे. बाजारों में फल, प्रसाद और पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर भीड़ देखी गयी. झंडा चौक, स्टेशन रोड सहित अन्य जगहों पर भी कई श्रद्धालु छठ पूजा का सामान लेते जाते नजर आये. शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पण करने के साथ ही सूर्य उपासना का यह महापर्व सम्पन्न होगा.
रामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णय
डोमचांच. संकट मोचन मंदिर शहीद चौक में रामनवमी लेकर पंकज कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर सभी झांकी का स्वागत करने और रामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रवीण कुमार, सत्यनारायण साव, संजीत कुमार मोदी, विवेक कुमार, सोनू कुमार मेहता, संतोष राम, पप्पू कुमार मेहता, राजू यादव, प्रकाश कुमार शर्मा, सागर कुमार सिंह, मानस कुमार आदि मौजूद थे.
अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ
मरकच्चो. चैती छठ को लेकर गुरुवार को विभिन्न जलाशयों में व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित किया. मरकचो के अलावा जामु, दशारो, नावाडीह, देवीपुर, खेशमी, पपलो, बिचरिया, नइटांड़ व नवादा में भी व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. साथ ही सुख-समृद्धि की कामना की. शुक्रवार को व्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित कर पारण करेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
