23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्यादा मामलों के निष्पादन के लिए पहल करें अधिकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा द्वारा 14 दिसंबर को आहूत राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई़

कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा द्वारा 14 दिसंबर को आहूत राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई़ अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बालकृष्ण तिवारी ने की़ प्रधान जिला जज ने अधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक-से-अधिक मामलों के निष्पादन की दिशा में आवश्यक पहल करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि जहां एक ओर मामलों के निष्पादन से विभाग को राजस्व वसूली में सहायता होती है़ वहीं दूसरी ओर न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है़ उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से पक्षकारों को नोटिस करें, ताकि अधिक-से-अधिक मामलों का निष्पादन किया जा सके़ प्रधान जिला जज ने सभी विभागों के अधिकारियों को पक्षकारों की सूची उपलब्ध कराने की अपील की, ताकि न्यायालय द्वारा भी अपने स्तर से उन्हें अपने मामले के निष्पादन के लिए सूचित किया जा सके़ इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, डीटीओ विजय कुमार सोनी, रेंजर रवींद्र कुमार, सामाजिक सुरक्षा वानिकी नवीन कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक हिमांशु रंजन, उत्पाद अवर निरीक्षक शिव सागर महतो, सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें