युवकों को बांधकर पिटाई करने के मामले में एक गिरफ्तार
लैया थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित जगुआर कार सर्विस सेंटर के मालिक अशोक यादव व अन्य द्वारा चोरी के संदेह में दो युवकों को बांध कर पिटाई करने के आरोप में तिलैया पुलिस ने सोमवार को अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
झुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित जगुआर कार सर्विस सेंटर के मालिक अशोक यादव व अन्य द्वारा चोरी के संदेह में दो युवकों को बांध कर पिटाई करने के आरोप में तिलैया पुलिस ने सोमवार को अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि उक्त मामले को लेकर अन्य लोगों को पूछताछ के लिए लाया जा रहा है. बता दें कि चोरी के संदेह पर कचरा चुनने वाले दो युवकों की बांधकर पिटाई करने के मामले में वीडियो वायरल हुआ था. घटना को लेकर पीड़ित हसन सिद्दिकी व सैफ सिद्दिकी द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था. आवेदन में बताया गया था कि झुमरीतिलैया के बाइपास स्थित जगुआर शो रूम के पीछे रखे कचरे के ढेर के पास वो और उसका भाई शौच के लिए गये थे. इसी बीच शोरूम के मालिक अशोक यादव वहां पहुंचे और उनपर बैटरी चोरी का इल्जाम लगाने लगे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो रूम के मालिक अशोक यादव व उनके स्टाफ द्वारा लाठी डंडे से पीटा गया. इसी बीच इसकी सूचना तिलैया थाना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को वहां से थाने ले आयी. वहीं शो रूम के मालिक अशोक यादव ने भी तिलैया थाना में आवेदन देकर कहा है कि उक्त दोनों युवकों द्वारा मेरे शोरूम व बगल में स्थित होटल में कुछ दिन पूर्व चोरी की गयी थी. रविवार को जब हमने युवकों से शोरूम में बिना बताये घुसने को लेकर पूछताछ की, तो उनलोगों ने मुझ पर हमला कर दिया. जिससे मेरे हाथ में चोट आयी. इसके पश्चात वहां मौजूद लोगों ने दोनों को ट्रक से बांध दिया और मारपीट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है