कोडरमा में कॉपर तार के साथ एक गिरफ्तार, आरोपी ने किया ये बड़ा खुलासा
आरपीएफ कोडरमा की टीम ने रेलवे की चोरी गये कॉपर तार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सद्दाम हुसैन (31 वर्ष) पिता अबुल हसन निवासी पिपराडीह थाना चंद्रपुरा जिला बोकारो के रूप में हुई है.
आरपीएफ कोडरमा की टीम ने रेलवे की चोरी गये कॉपर तार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सद्दाम हुसैन (31 वर्ष) पिता अबुल हसन निवासी पिपराडीह थाना चंद्रपुरा जिला बोकारो के रूप में हुई है.
इस संबंध में इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि उप निरीक्षक कुमार नयन सिंह, प्रधान आरक्षी गजेंद्र राय, नवीन कुमार व आरक्षी सुनील यादव, तारकेश्वर कुमार सुबह करीब पांच बजे कोडरमा रेल खंड स्थित पहाड़पुर रेलवे स्टेशन में निगरानी कर रहे थे.
इसी दौरान यार्ड के किलोमीटर संख्या 436/20ए-20 के पास एक व्यक्ति को कुछ सामान के साथ देखा गया. संदेह होने पर जांच की गयी, तो उसके पास रेलवे का 12 कोर का कॉपर सिग्नल केबल करीब 25 मीटर पाया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी कर इसे ले जा रहा है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को रेल न्यायालय गया भेज दिया गया है.