15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतगावां डायरिया से एक की मौत, दर्जनों पीड़ित

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर की जांच

सतगावां. प्रखंड के कटैया पंचायत अंतर्गत दुमदुम्मा स्थित मुसहरिया टोला में डायरिया से एक बच्चे की मौत हो गयी है, जबकि कई लोग इससे पीड़ित हैं. गांव में डायरिया फैलने की सूचना पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की़ बताया जाता है कि बरसात में लापरवाही व गंदगी के कारण कई लोग डायरिया पीड़ित हो गये है़ंं टोला में डायरिया फैलने से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों पीड़ित है़ं वहीं एक महिला पूनम देवी का बिहार के गोविंदपुर के निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है़ पीड़ित परिवार कारू मांझी के अनुसार चार वर्षीय नीरज कुमार को अचानक दस्त होने लगा़ दवा देने के बाद भी बच्चे की स्थिति में सुधार नहीं और उसकी मौत हो गयी़ पीड़ितों में 21 वर्षीय करण कुमार पिता सुनी मुसहर, 12 वर्षीय धर्मपाल मुसहर पिता कैलाश मुसहर, 4 वर्षीय वकील मुसहर पिता नुनू मुसहर, 7 वर्षीय पूजा कुमारी कैलाश मुसहर समेत दर्जनों लोग बीमार पड़ गये. स्थिति गंभीर होने पर ग्रामीण चिकित्सक ढाब निवासी मधुसूदन प्रसाद ने बच्चे को दस्त व बुखार का दवा दिया़ उसके बाद सुबह में बच्चे की स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गयी. बीमारी फैलने की सूचना सहिया संगीता देवी ने दी. उसके बाद शिविर लगाकर ग्रामीणों का इलाज किया गया़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार यादव ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह देते हुए कहा कि दूषित पानी पीने से बचे, कहीं भी ज्यादा समय तक जल जमाव नहीं होने दे, बासी भोजन ना करे, खाने पीने के सामान को हमेशा ढक कर रखे, बरसात में कुंआ का पानी पीने से बचे़ किसी तरह की परेशानी हो तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित करे़ शिविर में डायरिया के साथ मलेरिया सहित वायरल बुखार की भी जांच की गयी और पीड़ितों के बीच ओरएस के साथ जिंक टेबलेट का वितरण किया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें