9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

मालवाहक गाड़ी व ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर

जयनगर. थाना क्षेत्र के परसाबाद निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं दो युवक घायल हो गये. मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय बिट्टू कसेरा पिता सुरेश कसेरा के रूप में हुई है़ घायलों की पहचान 23 वर्षीय प्रशांत कसेरा पिता अजय कसेरा, 23 वर्षीय पियूष मोदी पिता महेश मोदी के रूप में हुई है़ जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे तीनों युवक जेएच 02बीबी- 2584 मालवाहक गाड़ी से हजारीबाग के लिए दुकान का सामग्री खरीदारी करने के लिए निकले थे, तभी रास्ते में हजारीबाग जिला के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव के समीप मालवाहक गाड़ी व एक ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक मोड़ देने के कारण जोरदार टक्कर हो गयी. वहीं घटना से ट्रैक्टर चालक ट्रॉली छोड़ कर इंजन लेकर मौके से फरार हो गया़ स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक को पोस्टमार्टम के लिए व घायलों को सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा दिया गया़ इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है़ परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है़

बाइक की भिड़ंत में महिला समेत तीन घायल :

जयनगर थाना क्षेत्र के पेठियाबागी कटलाही नदी पुल के समीप मंगलवार की शाम को दो बाइक की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये जानकारी के अनुसार स्कूटी संख्या जेएच12के- 1246 कोडरमा की ओर से आ रहा था़ वहीं विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक जेएच12के- 2047 की आपस में टक्कर हो गई, जिससे एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए़ आसपास के लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया़ समाचार लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो पायी थी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें