कोडरमा बाजार. कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत आइस फैक्ट्री के समीप रविवार देर शाम वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 40 वर्षीय फबीम मियां (पिता स्व दिलावर मियां, निवासी बेहारवाटांड़, कोडरमा) के रूप में की गयी है. बताया गया कि फबीम मियां मानसिक रूप से अस्वस्थ थे. वह इघर-उधर घूमते रहते थे. रविवार की देर शाम आइस फैक्ट्री के पास किसी वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को परिजनों को सौंप दिया़
पिता-पुत्र का शव पहुंचते ही गांव में पसरा मातम
मरकच्चो. दशारो पंचायत अंतर्गत कुशहना निवासी 35 वर्षीय मनोज यादव व उनके पिता 68 वर्षीय महादेव यादव की रविवार को मांडू में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है़ पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की दोपहर को पिता पुत्र का शव उनके गांव पहुंचा़ शव के गांव पहुंचते ही परिजनों के रोने चिल्लाने से मौजूद वहां सभी लोगों की आंखें नम हो गयी़ सोमवार की शाम पिता-पुत्र का स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया़ उल्लेखनीय है कि मनोज यादव अपने पिता महादेव यादव का रांची से इलाज करा कर एंबुलेंस से अपने घर लौट रहे थे़ इसी दौरान मांडू के समीप एक बाइक को बचाने में एंबुलेंस एक पेड़ से टकरा गयी, जिससे एम्बुलेंस में सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी थी़ पिता-पुत्र का शव उनके गांव पहुंचने पर कई स्थानीय नेता व जनप्रतिनिधि भी उक्त गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है