16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लू स्टोन के अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक की मौत

रातों रात दाह संस्कार भी करा दिया़

कोडरमा. तमाम कार्रवाई व प्रशासनिक रोक के बाद भी कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई इंदरवा में कीमती ब्लू स्टोन का अवैध उत्खनन नहीं रुक रहा है़ इस बार ब्लू स्टोन के अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है़ हालांकि, खनन माफियाओं ने शव को रातों रात गायब कर दाह संस्कार भी करा दिया़ घटना की सूचना पर जब शुक्रवार को वन प्राणी प्रक्षेत्र कोडरमा की टीम लोकाई इंदरवा पहुंची, तो वहां कुछ नहीं मिला़ हालांकि, जांच पड़ताल के बाद वन्य प्राणी प्रक्षेत्र कोडरमा के प्रभारी वनपाल मो उसमान अंसारी ने कोडरमा थाना में छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है़ इन सभी पर अवैध खनन कार्य के दौरान एक व्यक्ति की मौत यानी हत्या का आरोप लगाते हुए शव को छिपाने व वन अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है़ आवेदन के अनुसार, शुक्रवार को करीब आठ बजे वन प्राणी आश्रयणी की टीम को सूचना मिली कि कोडरमा पुराना आरक्षित वन अंतर्गत लोकाई इंदरना ब्लू स्टोन माइंस में कुछ लोगों द्वारा ब्लू स्टोन का अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा था़ इसी दौरान चाल धंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है़ सूचना पर करीब 8:30 बजे प्रभारी वनपाल उस्मान अंसारी के साथ वन रक्षी दुर्गा प्रसाद महतो, सिकंदर कुमार यादव, कुंदन कुमार, छत्रपति शिवाजी व अन्य ब्लू स्टोन माइंस के समीप पहुंचे, तो देखा कि कृपा पुरनानगर माइंस का चाल धंसा हुआ है, परंतु वहां कोई भी व्यक्ति नहीं मिला़ आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि रात करीब दो बजे अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से मनीष पासवान (पिता पप्पू पासवान, निवासी बलोरोटांड़ थाना कोडरमा) गड्ढे में गिर गया़ इससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त अवैध खनन मणिकांत यादव (पिता स्व विशुन महतो, निवासी बराधस्या), मनोज मोदी (पिता विजय मोदी), पंकज चक्रवर्ती, कृष्णा साव (पिता स्व कारू साव), गनोज साव (पिता श्याम साय) चारों निवासी लोकाई, सुरेश राणा (पिता दर्शन राणा, निवासी इंदरया) द्वारा कराया जाता है़ इन्हीं लोगों ने खनन स्थल से शव को रातो-रात गायब कर दाह संस्कार करा दिया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें