20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

पत्नी के साथ ससुराल से लौट रहा था

जयनगर. थाना क्षेत्र के पिपचो निवासी एक व्यक्ति की मौत छुतहरी कटिया के समीप सड़क दुर्घटना में हो गयी़ इस हादसे में एक महिला भी घायल हो गयी़ बताया जाता है कि पिपचो निवासी 52 वर्षीय कन्हाय राणा अपनी पत्नी सुमा देवी के साथ अपने ससुराल पडरिया से छुतहरिया कटिया होते हुए अपने घर लौट रहे थे़ इसी दौरान घटना स्थल के समीप एक क्रेटा कार जेएच02बीक्यू-4774 से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी़ टक्कर इतनी जबरदस्त हुई की बाइक कार के नीचे घुस गया़ घटना स्थल पर ही कन्हाय राणा की मौत हो गयी और उनकी पत्नी सुमा देवी घायल हो गयी़ बताया जाता है कि कन्हाय राणा पिपचो पंचायत के वार्ड नंबर 6 का वार्ड सदस्य था़ जबकि उसकी पत्नी सुमा देवी पीडीएस डीलर है़ घायल सुमा देवी को ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया़ इधर, मृतक के परिजनों का घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल है़

शराब लदी कार जब्त, तस्कर फरार

कोडरमा. पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लोड एक कार को जब्त किया है़ हालांकि, कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर हाथ नहीं आये. पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग के कार में भारी मात्रा में शाराब लोड कर कोडरमा घाटी होते हुए बिहार की तरफ ले जाया जा रहा है़ सूचना पर कोडरमा थाना की पेट्रोलिंग व पीसीआर-1 ने गांधी चौक कोडरमा के पास नाका लगाया. इस दौरान सफेद कार नंबर-डब्ल्यूबी-06ई-2268 (एसएक्स-4) को आते देख जब कोडरमा थाना के पेट्रोलिंग ने रोकने का प्रयास किया, तो उक्त वाहन पेट्रोलिंग को चकमा देकर भागने लगा़ पीसीआर वाहन को पीछे से टक्कर भी मार दिया. इसी दौरान कार चालक व उसमें बैठे अन्य लोग बागीटांड़ चेकनाका के पास कार को छोड़ कर जंगल वअंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये. कार की जांच करने पर उसमें रॉयल स्टैग 750 एमएल 144 पीस व स्ट्रेलिंग रिजर्व 325 एमएल 66 पीस बरामद हुआ़ इसको लेकर कोडरमा थाना कांड संख्या 191/24दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है़ छापामारी दल में कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार, सअनि सहदेव प्रसाद यादव, इसराज अहमद व पुलिस जवान शामिल थे़

ढिबरा लोड टेंपो जब्त, दो गिरफ्तार

कोडरमा. पुलिस ने डोमचांच जंगल से टेंपो में अवैध रूप से ढिबरा लोडकर तिलैया तरफ जा रहे वाहनों पर कार्रवाई की़ इस दौरान जहां दो टेंपो को जब्त किया गया, वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया़ पुलिस के अनुसार एसपी अनुदीप सिंह को मिली सूचना के आधार पर कोडरमा थाना के गश्ती दल ने नाका लगाकर जांच की़ इस दौरान टेंपो चालकों ने भागने का प्रयास किया, जिसे पैंथर एवं सशस्त्र बल के सहयोग से चालक सहित पकड़ा गया़ टेंपो की तलाशी के क्रम में बिना नंबर के टेंपो में करीब 2.5 क्विंटल व.3 क्विंटल अवैध ढिबरा लदा हुआ पाया गया़ इस संबंध में कोडरमा थाना कांड संख्या 192/24 दर्ज किया गया है़ वहीं पकड़े गए आरोपियों दयानंद यादव 25 वर्ष पिता प्रयागराज यादव व विजय यादव 24 वर्ष पिता भूषण यादव दोनों निवासी सपही डोमचांच को जेल भेज दिया गया है़ छापामारी दल में थाना प्रभारी सुजीत कुमार, सअनि इसराज अहमद व पुलिस बल के जवान शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें