26कोडपी52 सड़क जाम कर विरोध जताते लोगों को समझाती पुलिस़ 26कोडपी53 दुर्घटनाग्रस्त ऑटो़ 26कोडपी54 हादसे में घायल बच्चे व अन्य़ 26कोडपी55 विलाप करती मृतक की पत्नी व अन्य़ : पांच अन्य घायल, मुआवजा की मांग को लेकर लोगों ने किया जाम प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. रांची-पटना रोड स्थित केडिया धर्मकांटा के पास बुधवार की रात करीब 10 बजे एक वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी़ इस टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ऑटो पर सवार बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान नरेश नगर तिलैया निवासी 45 वर्षीय बंटी सिंह उर्फ रवींद्र सिंह (पिता स्वर्गीय चंद्रिका सिंह) के रूप में हुई है़ वहीं घायलों में 35 वर्षीय सोनू भुईयां, अजीत भुईयां, दीपक कुमार, भोला भुईयां, शिव भुईयां (सभी निवासी नरेश नगर) शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, वहीं घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया़ इधर, गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया, तो परिजन व स्थानीय लोगों ने दोपहर करीब 12 बजे बाइपास रोड में ओवरब्रिज के पास रांची-पटना रोड जाम कर नारेबाजी शुरू की. वे मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे़ जाम की सूचना पर तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची व लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर शुरुआत में लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए़ परिजन 10 लाख रुपये मुआवजा, एक आश्रित को नौकरी सहित अन्य मांग कर रहे थे़ बाद में मांगो से संबंधित एक ज्ञापन मृतक की पत्नी संगीता देवी ने सीओ को दिया़ इसके बाद सीओ एवं पुलिस पदाधिकारी के आश्वासन पर लोग शांत हुए और जाम हटा लिया गया. जाम करीब तीन घंटे तक रहा. मौके पर कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार, तिलैया थाना के एसआई निताई चंद्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे़ इधर, तीन घंटे की जाम से रांची-पटना रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में कई यात्री बसें व अन्य सवारी वाहन भी फंसे रहे़ ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा़ कोडरमा से तिलैया लौट रहे थे लोग घटना में घायल सोनू भुईयां ने बताया कि वे लोग कचरा चुनने का काम करते हैं. रात को ऑटो से कोडरमा से तिलैया लौट रहे थे़ पेट्रोल पंप में पेट्रोल लेने के बाद ऑटो केडिया धर्मकांटा के पास पहुंचा ही था कि एक बड़े वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी़ घटना में ऑटो चालक बंटी की वहीं पर मौत हो गयी, जबकि मेरे अलावा परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गये. घटना के बाद पूरा परिवार हुआ असहाय शव के साथ सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि मृतक बंटी सिंह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था़ उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे है़ं इसमें दो पुत्र व एक पुत्री शामिल हैं. बंटी ने दो शादियां की है़ दोनों पत्नी संगीता देवी व रिंकी देवी साथ रहती थीं, जबकि परिवार में मां भी है़ बंटी की मौत से पूरा परिवार असहाय हो गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है