Loading election data...

डायरिया से एक बच्ची की मौत,कई पीड़ित

दहशत. एक बच्ची की मौत के बाद गांव में भय का माहौल

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:36 PM

सतगावां. शिवपुर पंचायत ग्राम सिहास में डायरिया से एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन लोग बीमार हैं. बताया गया कि सिहास निवासी स्व करकु मांझी की आठ वर्षीया पुत्री दुर्गा कुमारी की मौत डायरिया से हो गयी़ रविवार की रात से उसे उल्टी दस्त की शिकायत के बाद परिजन उसे लेेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गयी़ उल्लेखनीय है कि सिहास गांव के मांझी टोला में दो दिनों में दो दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ गये है़ं डायरिया पीड़ितों में सुनीता कुमारी (पिता सुरेश मांझी), धनवंती देवी (पति महेश मांझी), टूसी कुमारी खेसारी मांझी (दोनों के पिता उदय मांझी), प्रदीप राम, दीपक राम, सुगनी कुमारी (तीनों के पिता बबन मुसहर), आरती देवी (पति धर्मेंद्र मांझी), पिंकी कुमारी (पति पुदीना मांझी), शुभम कुमारी (पिता संतोष मुसहर), करिश्मा कुमारी (पिता राजो मुसहर), अंकुश कुमार, फुल्की कुमारी (दोनों के पिता जितेंद्र मुसहर), नीलम कुमारी, बबीता कुमारी, धनंजय कुमार (तीनों के पिता रामनीष मांझी), बबीता कुमारी (पिता अलख मुसहर) शामिल हैं. ग्रामीण रामावतार राम ने बताया कि एक बच्ची की मौत के बाद गांव में भय का माहौल है. लोग गांव छोड़ने पर विवश हो रहे हैं. मकई खाने से लोग बीमार हो रहे है़ं हालांकि मेडिकल टीम द्वारा गांव में गर्म पानी पीने, बासी भोजन से दूर रहने एवं साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया़ ऐसे में प्रशासन से गांव में मेडिकल कैंप लगाने की मांग की है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version